*संवेदनशील कलेक्टर ने अभयराज सिंह को तत्काल दिलवाया बाल आशीर्वाद योजना का लाभ*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

संवेदनशील कलेक्टर ने अभयराज सिंह को तत्काल दिलवाया बाल आशीर्वाद योजना का लाभ
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/18 अप्रैल 2023/
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर वंदना वैद्य को ग्राम भमरहा पोस्ट बिजोरी तहसील थाना मानपुर जिला उमरिया कि अभय राज सिंह पिता स्वर्गीय कुंवर बहादुर सिंह ने आवेदन देते हुए बताया कि वह कर्मल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमलाई जिला शहडोल में कक्षा सातवीं में पढ़ रहा है।
उसने बताया कि उसके माता एवं पिता की मृत्यु हो गई है तथा वह अपने मामा प्रीतेश कुमार सिंह पिता पूरन सिंह लखन दफाई ईटा भट्ठा ओपीएम अमलाई जिला शहडोल के घर पर रह कर पढ़ रहा है। उसने बताया कि उसके मामा की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उसे पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसने कलेक्टर से शिक्षा हेतु सहायता की मांग की। जिस पर संवेदनशील कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर प्रकरण की जांच करते हुए त्वरित मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ अपने समक्ष दिलवाया। अब मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत अभय राज सिंह को शिक्षा में कोई परेशानी ना हो उन्हें शासन द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा।