शासन प्रशासन से बेखौफ अतिक्रमण कारियों ने पुल की सुरक्षा दिवाल को तोड़कर किया कब्जा
कटनी जिला मध्य प्रदेश

शासन प्रशासन से बेखौफ अतिक्रमण कारियों ने पुल की सुरक्षा दिवाल को तोड़कर किया कब्जा
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी शहर के बीच चांडक चौक पर नदी पर बने पुल की सुरक्षा दिवाल को खुले आम तोड़ कर अवैध कब्जा किया जा रहा है।
नदी पार स्थित संतराम मार्केट के मालिक द्वारा
पुल के बाजू से बनी सुरक्षा दिवाल (प्रोटेक्शन वाल) में ड्रिल मशीन से लेबर लगा तोड़ फोड़ कर दिनदहाड़े प्रशासन की नाक के नीचे कब्जा किया जा रहा है। आखिर खुले आम किया जा रहा कब्जा किसी अधिकारी को क्यों नही दिखता है।
शासन प्रशासन की मिलीभगत से अक्षय तृतीया की सरकारी छुट्टी होने का फायदा उठा अतिक्रमणकारी द्वारा सरकारी संपत्ति पर सेंध लगाकर सुरक्षा दिवाल हटा दुकानें निकलवाई जा रही हैं।
उल्लेखनीय है की बड़ी प्रतीक्षा का बाद लोगों को चांडक चौक कटनी नदी पर नया पुल की सौगात मिली थी।
फिर सरकारी उदासीनता से पुल की सुरक्षा दिवाल हटा कई मीटर तक रोड किनारे कब्जा हो रहा है।
जब इस विषय में संतराम मार्केट के मालिक घनश्याम भाई पटेल से संपर्क किया गया
तो उन्होंने मीडिया के प्रश्नों से किनारा कर लिया और बहुत बार पूछने पर उन्होंने जवाब दिया की वे उस दिवाल को तुड़वाकर शटर लगवा रहे है।
सत्ता पक्ष के पार्षदों के नाम बता धौंस दिखा फोन पर बात करने के लिए भी कहा गया की आप को कोई परेशानी हो तो नेताओं से बात कर सकते है
इससे जाहिर होता है कि अतिक्रमण कारी सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं से ताल्लुक रखते है
जिससे उन्हें नियमों को ताक पर रख ब्रिज की सुरक्षा दिवाल को तोड़ कब्जे करने में कोई परहेज नहीं है।
इस अवैध रूप से किए जा रहे कब्जे को लेकर नगर निगम आयुक्त महोदय से संपर्क करने कोशिश की गई
सरकारी छुट्टी होने से कार्यालय में कोई भी जवाबदार अधिकारी नही मिल पाए।
बहरहाल अब देखना ये है की नियमों को धज्जियां उड़ा पुल की सुरक्षा दिवाल को तोड़ने की कार्यवाही को बंद कराया जाएगा
बेधड़क इस अवैध कब्जे को रोक