खुशियों की दास्तां भंगराज के घोघरी गांव में ग्रामीण पर्यटन कर रहा है पर्यटको को आकर्षित
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

खुशियों की दास्तां भंगराज के घोघरी गांव में ग्रामीण पर्यटन कर रहा है पर्यटको को आकर्षित
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला उमरिया के अंतर्गत बांधवगढ टाईगर रिजर्व सबसे सघन टाईगर रिजर्व पार्क के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है । यहां बडी संख्या मे देशी विदेशी सैलानी पर्यटन के लिए आते है ।
पर्यटकों के मनोरंजन के लिए जिले की चंदिया तहसील अंतर्गत भंगराज के जंगलों में स्थित प्रकृति मण्डपम जो घोघरी गांव मे स्थित है , पर्यटकों को ग्रामीण पर्यटन के लिए आकर्षित कर रहा है ।
यह पर्यटन स्थल जिला मुख्यालय उमरिया से नरवार होते हुए 20 किमी तथा तहसील मुख्यालय चंदिया से 5 किमी की दूरी पर स्थित है।
पर्यटक स्थल में पर्यटकों के ठहरने तथा उनके भोजन आदि की व्यवस्था भी ग्रामीणों द्वारा की जाती है। आसपास के पर्यटक बडी संख्या में यहां पर्यटन के लिए आते है।
प्रकृति मण्डपम चारों तरफ से जंगल, पहाड और नदियो से घिरा हुआ है। इसकी ख्याति औषधी पौधो के लिए भी है ।
प्रकृति मण्डपम से पांच किमी की दूरी पर मछराड नदी पर झोंझा जल प्रताप तथा 7 किमी की दूरी पर महानदी एवं मछराड नदी का संगम घाट पर्यटको को आकर्षित करता है ।
प्रकृति मण्डपम के समीप ही प्राचीन पांडव कालीन शिव मंदिर स्थित है, इसके साथ ही यहां ठंडी के दिनों में देशी, विदेशी पक्षी विचरण के लिए आते है।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रकृति मंडपम के संचालक वीरेंद्र गौतम ने बताया कि विश्व प्रसिध्द बांधवगढ टाईगर रिजर्व यहां से मात्र एक घंटे मे ही पहुंचा जा सकता है।
यहां मेहमानों को स्थानीय परंपरागत भोजन जैसे कोदो कुटकी कंद से बने स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था है ।
स्थानीय आदिवासी संस्कृति से जुडा यह परिसर अद्वितीय है । यहां 200 से ज्यादा प्रकार के पक्षियों के दर्शन किए जा सकते है ।