Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला कलेक्टर ने मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर की बाधाओं को दूर करने ली बैठक

जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर की बाधाओं को दूर करने ली बैठक

(पढिए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की खास खबर)

 

मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर की स्थापना में आ रही बाधाओं को दूर करने कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज सोमवार की शाम क्लस्टर के सदस्यों एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। 

इस अवसर पर श्री सक्सेना ने क्लस्टर के लिए औद्योगिक केन्द्र रिछाई में आवंटित भूमि पर भूमि के समतलीकरण अथवा बाउंड्रीवाल के निर्माण की गतिविधि शीघ्र प्रारंभ करने पर जोर दिया। 

 बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक तथा मिष्ठान्न निर्माताओं के प्रतिनिधियों के तौर पर हेमराज अग्रवाल, अखिलेश बलुअपुरी, पी एन मिश्रा, श्रवण मरवाहा एवं डॉ. आकांक्षा शुक्ला आदि मौजूद रहे। 

 कलेक्टर श्री सक्सेना ने मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर को जबलपुर के लिये महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बताते हुये कहा

 केन्द्र शासन से इसकी स्वीकृति प्राप्त करने सभी जरूरी दस्तावेज राज्य शासन के माध्यम से भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय को भेजे जायें।

 जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को इस कार्य में क्लस्टर के संचालन के लिए गठित एसपीवी की मदद करने के निर्देश भी दिये। 

 बैठक में बताया गया 

 जबलपुर में मिष्ठान्न एवं नमकीन क्लस्टर की स्थापना के लिये राज्य शासन के उद्योग विभाग द्वारा रिछाई स्थित औद्योगिक केन्द्र में 2.21 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है।

 इस भूमि पर कॉमन फेसिलिटी सेंटर और टेस्टिंग लेब का निर्माण किया जायेगा। लगभग 18 करोड़ रूपये के इस प्रोजेक्ट के लिये क्लस्टर के सदस्यों को करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये की राशि एकत्र करनी होगी। 

शेष राशि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।

 

Related Articles

Back to top button