राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सराहनीय कार्य सभी कार्यकर्ताओं ने की मुक्तिधाम में सफाई
जिला दमोह मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सराहनीय कार्य सभी कार्यकर्ताओं ने की मुक्तिधाम में सफाई
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत भटिया के मुक्तिधाम में रविवार को युवाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की साफ सफाई की ,गांव के युवाओं की एक टोली ने परिसर की साफ सफाई की शुरुआत की तो देखते ही देखते दर्जनों दूसरे युवा भी वहां पहुंच गए गांव के लोगों ने बताया कि कई सालों से यहां पर मुक्तिधाम की सफाई नहीं हुई है
परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है
मुक्तिधाम के अंदर उबर खाबर रहने के कारण यहां दाह संस्कार के लिए आने वाले परिजनों को भारी परेशानी होती है
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने श्मशान घाट को साफ एवं स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया बरसात के समय में यहां से घास फूस झाड़ियां बढ़ गई थी एवं बेतरतीब उग गए ,झाड़ियां तथा घास आदि की कटाई छटाई कर सफाई की गई
आज तक आपने स्वच्छता की कई उदाहरण देखें होंगे किंतु आपने अभी तक एक ऐसा नहीं देखा और सुना होगा कि कोई मुक्तिधाम की भी सफाई करता हूं ऐसा अच्छा तस्वीरों में जो आप को युवा देख रहे हैं वह ग्राम पंचायत भाटिया की मुक्ति धाम की सफाई कर रहे हैं
मुक्तिधाम में प्रति रविवार को 8 से 10 बजे तक श्रमदान करके साफ सफाई करते हैं युवाओं में बलवंत सिंह पुरुषोत्तम साहू राम जी अवस्थी पुष्पेंद्र साहू मलखान सिंह देवेंद्र सिंह सुमन सिंह प्रकाश सिंह इंदुर सिंह दीपक सिंह सुरेंद्र सिंह कोशल मिश्रा हीरा विश्वकर्मा इन युवाओं ने श्रमदान कर मुक्तिधाम में की साफ सफाई