करकेली ब्लॉक भूतपूर्व (B.E.O) जलेबी लाल विश्वकर्मा जी के द्वारा किया गया ध्वजारोहण एवं कार्यक्रम संपन्न
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

करकेली ब्लॉक भूतपूर्व (B.E.O) जलेबी लाल विश्वकर्मा जी के द्वारा किया गया ध्वजारोहण एवं कार्यक्रम संपन्न
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
ब्लॉक करकेली जिला उमरिया
भूतपूर्व B.E.O जलेबी लाल विश्वकर्मा जी द्वारा किया गया ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न
मध्य प्रदेश उमरिया जिला के करकेली ब्लाक के अंतर्गत सारथी नेशनल पब्लिक स्कूल शकरवार में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस
प्रभात फेरी में भारत माता के साथ चाचा नेहरू महात्मा गांधी इंडियन आर्मी सहित झांकी निकाली गई
और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी बच्चों ने किया प्रदर्शन
सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को भूतपूर्व B.E.O जलेबी लाल विश्वकर्मा जी द्वारा पुरस्कार विस्तृत किए गए
प्रभात फेरी संस्कृति कार्यक्रम ध्वजारोहण में आसपास के सभी ग्रामवासी अधिक संख्या में रहे उपस्थित
प्रोफेसर A.P विश्वकर्मा सहित स्कूल स्टाफ की ओर से 75 में गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी गई







