जिला सतना स्मार्ट सिटी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से हो गई है थप
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना स्मार्ट सिटी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से हो गई है थप
(पढिए रीवा संभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्वच्छता अभियान के तमाम प्रयासों के बाद भी शहर में स्वच्छता की खुली रही है पोल। सड़कों पर लगा कचरे का अंबार।
शहर की ज्यादातर गलियों में कचरा पसरा हुआ है और उससे उठ रही बदबू से लोग खासे परेशान हैं।
स्वच्छता की रैंकिंग में सुधार का दावा करने वाली नगर पालिका की पोल खोल रही हैं
शहर कचरे के ढेर पर खड़ा दिखाई दे रहा है।
लगातार लापरवाही का ही नतीजा है कि हम लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछड़ते जा रहे हैं।
गंदगी से बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा चाहे वह गलियां हो, नालियां हो या सड़क किनारा हो। गंदगी का आलम सब जगह एक जैसा ही है।
इस गंदगी की समस्या के संबंध में नगर पालिका प्रभारी को ध्यान देना चाहिए?
समुचित सफाई नही होने से सड़क पर पसरा है कचरा।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन इन्हीं महत्वपूर्ण सड़क मार्गो से होता है।
प्रतिमाह लाखों रुपये का खर्च साफ-सफाई के नाम पर होता है,
बावजूद साफ-सफाई मानो खानापूर्ति तक रह गई है।वही आमलोग में गंदगी को लेकर आक्रोश व्याप्त है।