जिला के गांव-गांव में विकसित भारत के विजन को प्रदर्शित करते हुये आगे बढ़ रही संकल्प यात्रा
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला के गांव-गांव में विकसित भारत के विजन को प्रदर्शित करते हुये आगे बढ़ रही संकल्प यात्रा
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
सतना जिले के गांवों में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर
मध्य प्रदेश जिला सतना में 8 जनवरी 2024/जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में पहुंच रही है। यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा रही है।
जागरूकता रथ के माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
जागरूकता रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
सतना में जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन की कड़ी में सोमवार को नागौद विकासखंड में नवस्ता, मौहारी, सोहावल विकासखंड में मझगवां भट्ठा, रामपुर चौरासी, मझगवां विकासखंड में तेलनी, बम्हौरी, उचेहरा विकासखंड में पिपरीकलां, अकहा तथा रामपुर बघेलान विकासखंड में ग्राम गांजन, देवमऊदलदल, लखनवाह और गोलहटा में संपन्न हुई।
यात्रा जिन भी ग्रामों में पहुंची वहां ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाकर पात्रताधारियों के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
मझगवां विकासखंड की विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को दी। उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है
लोक कल्याण की योजनायें जन-जन तक पहुंचे और उनको लाभान्वित करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा भी उसी लोक कल्याण के कार्य का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। जिसमें हम सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। यह भाव सबके अंदर उत्पन्न होना चाहिए और यह हम सभी की जिम्मेदारी भी हैं।
सरकार ने सभी मूलभूल
वश्यकताओं की पूर्ति की है। सभी को शुद्ध पानी मिले, जिससे बीमारियों का प्रकोप ना हो। इसके लिए नल जल जैसी योजना सरकार ने बनाई।
केन्द्र और राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों का बराबर विकास किया है।
उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर गरीब के घर में गैस के चूल्हे पर रोटियां बना रही है।
ऐसे हितग्राही जिनको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, या किसी कारण आवेदन जमा नहीं कर पाए वे संकल्प यात्रा के माध्यम से आवेदन दे सकते है तथा शासन की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
शिविर में विधायक श्री गहरवार ने सभी लोगों से 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होने हितग्राहियों को हितलाभ भी प्रदान किए।