चिल्हारी पंचायत में हैंडपंप बिगड़ने से लोगों को काफी समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना जिम्मेदार हुए मौन
उमरिया जिला मध्य प्रदेश

चिल्हारी पंचायत में हैंडपंप बिगड़ने से लोगों को काफी समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना जिम्मेदार हुए मौन
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
हैंडपंप, नहीं दे रहे है ध्यान गांव के जिम्मेदार
मध्य प्रदेश जिला उमरिया मानपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्हारी में जहां देखने में आया कि साहू मोहल्ला व कुशवाहा मोहल्ला के बीच कई दिनों से बिगड़ा हुआ है
हैंडपंप के लिए बताया जा रहा है कि कई बार गांव के जिम्मेदारों को फोन किया गया व आमने-सामने बताया गया लेकिन नहीं दे रहे हैं ध्यान वही देखने में आया की कई दूर से लोग ला रहे हैं
पानी, पानी के लिए भटक रहे हैं और वहीं जल निगम का भी पानी इस समय नहीं आ रहा है
ऐसे हालातो को देखते हुए समस्या विकट रूप ले रही है और ग्राम पंचायत चिल्हारी के सरपंच व सचिव द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है
लोगों ने बताया कि फोन लगाते हैं तो यह लोग फोन रिसीव नहीं करते हैं ना कोई जवाब देते हैं
ऐसी स्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन से उम्मीद करेंगे की जल्द से जल्द ऐसी समस्या को तत्काल रूप से निजात दिलाया जाए ताकि लोग सही समय से पानी पीने को पा सकें