जयति पंचायत में लाखों की खेती से किसानों को मिलेगा नया संबल
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जयति पंचायत में लाखों की खेती से किसानों को मिलेगा नया संबल
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
शासन-प्रशासन वन विभाग की पहल, किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में सराहनीय प्रयास
एमसीबी, भरतपुर।
जिला एमसीबी के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जयति में लाख की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई पहल की गई है।
शासन-प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और वन विभाग की टीम मिलकर किसानों को लाख की खेती करने की जानकारी और प्रोत्साहन दे रहे हैं।

इस अवसर पर समिति प्रबंधक लोकनाथ सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया और ग्राम पंचायत जयति के किसानों को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि लाख की खेती विशेष रूप से पलाश के पेड़ों पर की जाती है, जिससे किसानों को कम लागत में अधिक लाभ अर्जित करने का अवसर मिलता है।
विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को बताया कि यह खेती जुलाई से सितंबर के बीच की जाती है। इस अवधि में लाख की गुणवत्ता भी बेहतर होती है और बाजार में किसानों को इसके अच्छे दाम मिलते हैं।

इस कारण लाख की खेती ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल प्रदान कर सकती है और गरीब किसानों की आय बढ़ाने का माध्यम बन सकती है।
वन मंडल महेंद्रगढ़ अंतर्गत उपवन मंडल जनकपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस अवसर पर किसानों को लाख पालन की बारीकियाँ समझाईं। बताया गया कि ग्राम पंचायत जयति में 6 किसानों ने मिलकर लाख पालन की शुरुआत की है
जिससे पूरे ग्रामवासी प्रेरित होकर इस लाभकारी खेती से जुड़ सकें।

किसानों ने उत्साहपूर्वक इस पहल की सराहना की और विश्वास जताया कि यदि शासन-प्रशासन का सहयोग इसी प्रकार जारी रहा, तो आने वाले वर्षों में जयति सहित आसपास के गाँव लाख उत्पादन के क्षेत्र में पहचान बना सकेंगे।

इस विशेष आयोजन की जानकारी देते हुए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़, हलचल आज की एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे ने बताया कि यह प्रयास किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।




