जिला कलेक्टर नवाचार कुपोषण के खिलाफ दिखने लगा असर शासकीय कर्मियों ने कुपोषण मुक्त बनाने का बढ़ाया आपना हाथ
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर नवाचार कुपोषण के खिलाफ दिखने लगा असर शासकीय कर्मियों ने कुपोषण मुक्त बनाने का बढ़ाया आपना हाथ
(पढिए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की खास खबर)
पहले ही दिन मिली पौने चार लाख की सहयोग निधि
सभी के सहयोग से बनेगा कुपोषण
मध्य प्रदेश जिला कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा कटनी जिले को मार्च 2024 तक कुपोषण मुक्त जिला बनाने के संकल्प में सहयोग हेतु सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों से सहभागिता निभाने के लिए की गई अपील का 24 घंटे के भीतर ही जादुई असर दिखने लगा है।
कुपोषित बच्चों का बचपन संवारने के नेक कार्य में भागीदारी निभाने कई लोगों ने हाथ आगे बढ़ाया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद की अपील से प्रेरित होकर मंगलवार को खनिज उत्खनिकर्ताओं और शासकीय अधिकारियों ने तीन लाख 80 हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान की है।
*बड़ी कामयाबी*
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले मे अब तक चलाये गये अभियान के दौरान सामाजिक संगठनों की सहभागिता से जिले के नौनिहालों को कुपोषण के चंगुल से बाहर निकालने में बड़ी कामयाबी मिली है।
जिसके परिणामस्वरूप जिले में अति गंभीर कुपोषित (सैम) बच्चों की संख्या जो अप्रैल 2023 में 211 थी, दिसंबर 2023 में घटकर 154 रह गई है एवं मध्यम कुपोषित (मैम) बच्चों की संख्या जो 1318 थी, घटकर 1011 हो गई है। इस प्रकार 9 माह की अवधि में 364 बच्चों के पोषण स्तर में कमाल का सुधार परिलक्षित हुआ है।
*अपील का असर*
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि कुपोषण को दूर करने जिले में अब तक किये गये प्रयासों के बाद शेष बचे करीब एक हजार कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिये ही सभी से सहयोग की अपील की गई है। जिससे मंगलवार को करीब पौने चार लाख रूपये की सहयोग राशि प्राप्त हुई है। इससे जिले के करीब पौने 4 सौ कुपोषित बच्चों को पौष्टिक राशन उपलब्ध कराया जायेगा। बाकी बचे 6 सौ कुपोषित बच्चों के लिए अभी भी राशि जुटाने का प्रयास जारी है।
कलेक्टर ने बताया कि मार्च 2024 तक कटनी को कुपोषण के कलंक से मुक्त कराने की दिशा में गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं।
*इन्होने दिया सहयोग*
कलेक्टर श्री प्रसाद की अपील पर कुपोषण मुक्त कटनी बनाने के कार्य के लिए 4 खनिज उत्खनिकर्ताओं ने साढ़े तीन लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की है।
इनमें राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता पढ़रेही बहोरीबंद, जगदीश प्रसाद उरमलिया बड़खेरा, शशीकांत कोहाड़ छपरा बहोरीबंद ने क्रमशः एक-एक लाख रूपये और आरीफ अहमद सुनहरा भटगवां के खनिजउत्खननकर्ता ने 50 हजार रूपये की सहयोग राशि का चेक कलेक्टर को प्रदान किया।
जबकि शासकीय अधिकारियों में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास वनश्री कुर्वेती और चित्रा प्रभात शासकीय तिलक कॉलेज ने क्रमशः 10-10 हजार रूपये का योगदान दिया है। कलेक्टर ने सभी सहयोग प्रदान करने वालों के प्रति आभार जताया है।