हरवंशपुरा गांव में नाबालिक युवती ने दुपट्टे से लगाई फांसी अपने ही घर में की आत्महत्या
कटनी जिला मध्य प्रदेश

हरवंशपुरा गांव में नाबालिक युवती ने दुपट्टे से लगाई फांसी अपने ही घर में की आत्महत्या
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत शाहनगर /- थाना शाहनगर क्षेत्र के हरवंशपुरा गांव मे 12 वर्षीय बालिका ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर की म्यारी से दुपट्टा ङालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।
जानकारी के मुताबिक पृथ्वी सिंह गोंङ पिता भारत सिंह 12 वर्ष निवासी हरवंश पुरा ने शनिवार के रोज 12;30 पर जब घर के लोग खाना पीना खाकर घर के बाहर धूप मे बैठे हुये थे और मां घर के पीछे बर्तन धो रही थी तभी बेटी पृथ्वी ने अपने घर की म्यारी से दुपट्टे से फांसी लगाकर ली हादसा की जानकारी शाहनगर पुलिस को दी गयी जानकारी मिलते ही पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुये लाश मर्चुरी केन्द्र मे रखी जहां रविवार को पी एम करा कर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया ।
इनका कहना है
विवेचक —
विवेचक एस आई
— चन्द्रशेखर पान्ङे थाना शाहनगर 12वर्षीय बालिका है जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । अब बालिका ने फांसी क्यों लगाई है कुछ कह पाना संभव नहीं है पुलिस