Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिलाबदर का आरोपी निकला था करने तफरी कुठला पुलिस ने लिया गिरफ्त में

कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिलाबदर का आरोपी निकला था करने तफरी कुठला पुलिस ने लिया गिरफ्त में

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला कटनी में
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन जी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया था जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया एव श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के निर्देशानुसार

चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड थाना कुठला उप निरी हरवचन सिंह कुडापे द्वारा श्रीमान न्यायालय जिला दण्डाधिकारी कटनी म०प्र० के आदेश जिला बदर प्रकरण क्रमांक/44/एस0एस0ए0/23 का पत्र क्रमांक 648/प्र/क्र0/44/ एस0एस0ए0/2023 दिनाक 17/10/23 का उल्लघन करते पाये से आरोपी आशीष बरसैया को गिरा किया गया।

आज दिनाक 02/12/23 को मुखबिर सूचना मिली की बस स्टेण्ड कटनी में थाना कुठला के जिला बदर का अनावेदक आशीष बरसैया पिता रामचरण बरसैया उम्र 27 साल निवासी इन्द्रानगर का रहने वाला बस स्टेण्ड में खड़ा है,

कि सूचना पर तस्दीक किया जो अनावेदक आशीष बरसैया पिता रामचरण बरसैया उम्र 27 साल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला जिला कटनी का शुभ जैसवाला की होटल के सामने खड़ा मिला जिसे बस स्टेण्ड में खड़ा होने का कारण पूछा गया जो वैधानिक कारण या अवकाश के संबंध में कोई उत्तर नही दिया।

जो आरोपी आशीष बरसैया के द्वारा श्रीमान न्यायालय जिला दण्डाधिकारी कटनी म०प्र० के आदेश जिला बदर प्रकरण क्रमाक/44/एस0एस0ए0/23 का पत्र क्रमांक 648/प्र/क्र0/44/एस0एस0ए0/2023 दिनाक 17/10/23 का उल्घन करता पाया गया जो आरोपी आशीष बरसैया को समक्ष गवाहो के गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 188 भा0द0वि0 धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस कार्यवाह भूमिकाः श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रजन जी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बढ़ते अपराधो पर अकुश लगाने हेतु आदेशित किया था

जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय ख्याति मिश्रा निर्देशन में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उप निरी. हरवचन सिंह कुडापे, सउनि दीपेन्द्र शर्मा, प्र.आर. सुशील पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, आर. मनु त्रिपाठी की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button