*आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर पुरानी पेंशन को लेकर ब्लॉक में आज 11 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

*आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर पुरानी पेंशन को लेकर ब्लॉक में आज 11 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी*
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/जैतहरी
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर पुरानी पेंशन को लेकर अनूपपुर जिले के जैतहरी और पुष्पराजगढ़ ब्लॉक में आज 11 दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा साथियों यह बुढ़ापे की लाठी की लड़ाई है इसमें आप सभी लोग सहयोग करें जो लोग अभी तक इस आंदोलन में सहयोग नहीं दिए हैं

वह सभी इस आंदोलन से जुड़कर अपने बुढ़ापे की लाठी की लड़ाई में सहभागी बने साथियों मुझे बताते हुए बड़ी खुशी होती है कि हमारी इस आंदोलन को पुष्पराजगढ़ के मंच में आकर पंचायत सचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आम आदमी पार्टी आदि कई संगठन ने ने अपना समर्थन दिया है और हमारा प्रयास है कि और भी कर्मचारी संघ इस आंदोलन से जुड़कर इस आंदोलन को प्रभावी बनाएं यह आंदोलन आर पार की है अभी नहीं तो कभी नहीं जिले में कर्मचारियों के जितने भी संगठन है उन सभी से आवाहन करूंगा यह सभी इस आंदोलन में आकर अपना सहयोग प्रदान करें हम सभी की मांग एक है और वह है पुरानी पेंशन जब तक की पेंशन की बहाली नहीं होगी तब तक यह लड़ाई चलती रहेगी यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा पुरानी पेंशन हर हाल में बाहर करानी है आज 11 मई दिन के धरना प्रदर्शन में भी हमारे अध्यापक साथी पुष्पराजगढ़ और जैतहरी में भारी मात्रा में उपस्थिति दर्ज कराएं और कल उसी दुगनी मात्रा में और साथी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अध्यापक किसी के रोकने से नहीं रुकेंगे यह उनकी खुद की लड़ाई है और अपनी लड़ाई के लिए वे अब हर बंधन तोड़ने के लिए तैयार है।
खबर लगने तक
शौक नहीं मजबूरी है पुरानी पेंशन जरूरी है
जय आजाद के नारे के साथ अनशन जारी रहा।




