जिला कलेक्टर द्वारा मतगणना की तैयारियों को दिया गया अंतिम रुप एवं मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर द्वारा मतगणना की तैयारियों को दिया गया अंतिम रुप एवं मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण
(पढिए रीवा संभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 29 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये संपन्न हुये मतदान की मतगणना का कार्य 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से किया जायेगा। मतगणना कार्य के सुचारु संचालन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
मतगणना कार्य की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा एवं विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा स्ट्रांग रुम का नियमित रुप से निरीक्षण भी किया जा रहा है। निरीक्षण की रिपोर्ट प्रतिदिन निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मंगलवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच की जाने वाली मतगणना के लिए किए गए आवश्यक सुरक्षा प्रबंधो एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर आरएन खरे भी उपस्थित थे।
जिला मतगणना का कार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना के नवीन भवन के कक्षों में किया जायेगा।
कलेक्टर श्री वर्मा ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुये स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। इसके साथ ही गणना कक्षों में जाने के लिए गणना सहायक, सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर तथा अभ्यर्थियों के काउंटिंग एजेंटों के लिए पृथक-पृथक रास्ते से प्रवेश मार्गों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना के चाक-चौबंद इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।