कटनी में आबकारी विभाग की मेहरबानी से शराब ठेकेदारों को मिली खुली छूट रात और दिन खुलेआम लूट
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी में आबकारी विभाग की मेहरबानी से शराब ठेकेदारों को मिली खुली छूट रात और दिन खुलेआम लूट
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्यप्रदेश जिला कटनी में इन दिनों शराब माफियाओं पर जहां आबकारी विभाग मेहरबान वही शासन सुस्त शराब ठेकेदार चुस्त नजर आते है।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक एक और महुआ से बनी कच्ची शराब पकड़ कर आबकारी विभाग वहावही लूट रहा हैं वही शहर के गली कूचों में एवम गांवों में चल रही अवैध शराब की छोटी छोटी पैकारिया जो की बच्चों को भी पता होती है।वही कटनी आबकारी विभाग को इसकी भनक भी नहीं है
आपको बताते चले कि आबकारी की नई नियमावली में रात 11 बजे के बाद शहर की सारी शराब दुकानें बंद करके शराब बिक्री बंद करने के आदेश है। पर शराब माफियाओं के सामने कटनी शासन पूरी तरह कमजोर दिखाई देता है। शहर की मैन चौराहे सुभाष चौक, गर्ग चौराहा और दुर्गा चोक की दुकानों से रात 11 बजे के बाद आराम से शराब मिल जाती है। वही लोगो को इसके लिए प्रिंट से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है।
और यह क्रम साल भर से चला आ रहा है। जब शहर में नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वही विभाग में गांव गांव कच्ची शराब छाप कर आए दिन तरीफो के पुल बांधे जाते है। इस विषय में जब विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया संतोष जनक जवाब न देते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।