गेहूं से भरे ट्रक के नीचे आने से दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत
भरतपुर जिला राजस्थान

गेहूं से भरे ट्रक के नीचे आने से दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत
(पढिए जिला भरतपुर ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह की खास खबर)
राजस्थान जिला भरतपुर के अंतर्गत डीग जिले के कामां शहर रामेश्वर मंदिर के पास रहने वाले दो भाइयों की हरियाणा के होडल में गेहूं से भरे ट्रक के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
पता चला है कि सड़क पर पलट गए ट्रक के नीचे दोनों भाइयों को शव 45 मिनट तक दबे रहे।
मृतक युवकों के नाम 20 वर्षिय अमन तिवारी और उसका उसकी भुआ का लड़का 22 वर्षिय गोलू निवासी नंद गांव बताये गए हैं।
मृतक दोनो युवक होडल के वीएन कॉलेज से B.ED. करना चाहते थे इसलिए दोनों भाई फॉर्म भरने के लिए बाइक से कॉलेज गए थे। बताया गया कि फॉर्म भरकर कामां की तरफ लौटते समय पलवान नेशनल हाईवे-19 पर गोढोता चौराहे के पास अमित और गोलू सड़क किनारे खड़े हो होकर बात कर रहे थे कि अचानक बगल से जा रहा गेहूं के कट्टों से भरा ट्रक पलट गया।
जिसके नीचे दोनों भाई दब गए जिससे उनकी मौत हो गई।