ग्राम मौहरी एवं सेंदूरी में हाथियों का आया झुंड लोगों में मचा हड़कंप
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

ग्राम मौहरी एवं सेंदूरी में हाथियों का आया झुंड लोगों में मचा हड़कंप
(पढिए शहडोल संभागीय ब्यूरो चीफ धीरेन्द्र सिंह की खास खबर)
_मौहरी और सेंदुरी के ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथियों को किया गांव से बाहर_
मध्य प्रदेश जिला अनूपपुर में बीती रात को तीन हाथियों का समूह महुदा ग्राम में पहुंचकर सुबह होने तक निरंतर चहलकदमी करते रहा।
हाथियों के आने की सूचना मिलते ही सोन मौहरी में ग्रामीणों में दहशत उत्पन्न हो गई और आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी होने लगी।
खेत में धान खा रहे हाथियों में से सबसे बड़ा हाथी भीड़ देखकर भड़क गया और ग्रामीणों को अचानक दौडाने लगा, जिससे अपनी अपनी जान बचाने के लिए ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और सभी इधर – उधर भाग कर अपनी जान बचा सके।
महुदा मौहरी रेलवे लाइन के किनारे किनारे लगभग 500 मीटर चलने बाद सेन्दुरी के तालाब पहुंचकर नहाने के बाद, खेत में लगी धान को खाते हुए, मौहरी और सेन्दुरी के मध्य चार रेलवे लाइन को पार करते हुए सेन्दुरी के बीच पीछे खेत में लगी धान को खाकर जंगल पहुंचकर सड़क पार कर जंगल मे छिप गए।
दो तालाबों में घुसकर नहाते हुए महुदा मौहरी सेन्दुरी मुख्य मार्ग को समीप से पार करते हुए जंगल के पीछे से सेन्दुरी गांव से होते हुए छुल्हा क्यौटार के जंगल में गए।
वहां पहुंचकर दो हाथियों का समूह रविवार के दिन क्यौटार पौनी के पहाड़ चढ़कर ग्राम महुदा होते हुए मौहरी पहुचा।
ग्राम सोन मौहरी, सेन्दुरी के लोग बड़ी संख्या में एकजुट होकर अपने फसलो को बचाने के लिए हांथियों को भगाने का जतन करते हुए उन्हें गांव से बाहर खदेड़ने में कुछ हद तक सफल भी हुए।
वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को हाथियों से सावधान रहने की हिदायत दी।
हाथियों के आने के बाद से ग्रामीणों में भय व्याप्त है कि कहीं रात में हांथी वापस न आ जाएं।