थाना स्लीमनाबाद के आसपास कुत्ते का आतंक से ग्रामीणों में मचा हड़कंप
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना स्लीमनाबाद के आसपास कुत्ते का आतंक से ग्रामीणों में मचा हड़कंप
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो की ज्योति तिवारी की खास खबर)
जिला कटनी स्लीमनाबाद थाना के पास ग्राम खिरहनी में एक कुत्ता के पागलपन से ग्रामीणों में उस समय हलचल का माहौल दिखाई दिया जब उसने एक के बाद कई लोग के ऊपर अचानक झपटने और काटने की स्थिति बन गई और उसमें एक डेढ़ वर्ष के बालक के ऊपर सर में भी अपने नाखूनों से हमला कर घायल कर दिया
और उसको बचाने गई एक औरत के ऊपर भी सर पर हमला कर दिया और वहां पास खड़े अन्य व्यक्ति पर भी एक के बाद अनेक लोग को अपना शिकार बनाया इसके बाद वही सभी घायल मरीज पास में स्लीमनाबाद सरकारी अस्पताल पहुंचे तो उनका तुरंत ही आनन-फानन में इलाज किया गया और वह मरीज अब किसी भी खतरे से बाहर निकल आए हैं और कुत्ते की जानकारी नजदीकी थाने में दी गई
इंसानों में मचा दहशत कुत्ते कर रहे इंसानों का शिकार ध्यान नहीं दिया जा रहा ध्यान नहीं दिया जा रहा लापरवाही कर रहा प्रशासन बूढ़ों से लेकर बच्चों में फैली दहशत जिस कारण पुलिस दल जाल बिछा कर कुत्ते को पकड़ने की तैयारी कर रहा है