Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*एक माह से ज्यादा हो गए पर अभी तक एसडीएम जैतहरी के हाथों तक नही पहुंचा ज्ञापन*

तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

एक माह से ज्यादा हो गए पर अभी तक एसडीएम जैतहरी के हाथों तक नही पहुंचा ज्ञापन

भाजपा कि सरकार में अनूपपुर जिले में ऐसे हो रहे हैं उन्नत कार्य

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/जैतहरी

इंट्रो :- जिला अनूपपुर के जनपद एवं तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योंटार अंतर्गत निर्माण कार्य और डेवलप कि बात की जाय तो अभी तक के आकड़े अधिकारी और नेता देखकर जानें कि कितना हिसाब किताब है यहां। यदि पिछले रिकार्ड को देखा जाय तो अधिकारियों और प्रतिनिधि समेत नेताओं ने भ्रष्टाचार कि गंगा में खूब दुपकी लगाया। विकास कि बात तो दूर यहां योजनाओं को बताने का भी समय शायद शाहबों और अधिकारियों को नही है। लॉकडाउन के बहाने कार्य न करने कि मनमानी भी खूब चली।

ज्ञापन का किया गया अपमान

आपको बता दें की तकरीबन डेढ़ माह पहले 27.9.2021 को पत्रकार एवं समाजसेवी संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर के साथ सभी ग्रामीणों ने एसडीएम जैतहरी के नाम ज्ञापन सौंप जन समस्यायों के बारे में अवगत करने की सोची और एसडीएम के अच्छे कार्य को देखते हुए कुछ निर्णायक फैसले आने के इंतजार में राह तकते रह गए।पर ऐसा हो कहां क्योंकि यहां तो भ्रष्टाचारी अधिकारियों और मनमानी करने वाले नेताओं कि चलती है। क्योंकि तकरीबन डेढ़ माह होने के बाद एसडीएम शाहब से दूरभाष द्वारा पता लगाया गया तो पता चला कि शाहब को ज्ञापन कि कॉपी प्राप्त ही नहीं हुई है।

इस तरह हैं समस्याएं

आपको बता दें कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत जितने भी जालौर टोले पढ़ते हैं उसमें अधिकांश स्थानों पर सड़क की अवस्था पूरी तरह से जर्जर पड़ी हुई है तो वहीं दूसरी और बात की जाए तो मुख्य मार्ग हाईवे रोड और विकासखंड की ओर जोड़ने वाले सड़कों तक पहुंचने वाले पहुंच मार्ग चलने योग्य ही नहीं है। इससे पूर्व तकरीबन 2 वर्ष पहले पटौरा टोला में पोल लाइन से तार चोरी होने के बाद बिजली की गंभीर समस्यायों से ग्रामीण जूझते रहे।

तो वही हाल ही में गर्भवती महिला और सीरियस पेशेंट को ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा होने के बावजूद भी आधे मार्ग से एंबुलेंस इस स्थान तक नहीं पहुंच पाई। छोटी एंबुलेंस पहुंचती भी है तो बड़ी मुश्किल से। ग्रामीण अपने भरण-पोषण के लिए सब्जी लगाकर व्यापार करने के लिए दूर – दराज sthanon पर सब्जी बेचने जाते तुम्हें पर सड़कों की स्थिति जर्जर होने के कारण उन्हें जिस तरह की कठिनाई होती है उसे दर्द को उन्हीं से पूछा जा सकता है खासकर जब बरसात की स्थिति और ठंड का मौसम हो तो।

क्योंटार से रोहिला कछार मार्ग में हुवा व्यापक घोटाला

आपको बता दें कि क्योंटार से रोहिला कछार मार्ग में कई वर्षों से निरंतर व्यापक भ्रष्टाचार चलते आ रहे थे मुश्किल से इस रोड की योजनाओं को मंजूरी भी मिली तो उसमें नुमाइंदों और भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने और पैसों की हेराफेरी करने और कार्य में लीपापोती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। इस भ्रष्टाचार को पंचायत के मुखिया और लोगों के द्वारा उजागर कर पंचायत के फंड में पैसे तो रिकवर किए गए पर इसके बाद इस मार्ग के बारे में किसी को देखने का समय ही नहीं मिला।

क्योंकि आवेदन करने पर भी काली पट्टी दल कर बैठे अधिकारी यहां कार्य करने को तैयार ही नहीं है। की बात तो छोड़ो मंत्री पद पर बैठे विधायक जी के पास भी योजनाओं को पारित कर जनमानस की समस्याओं के लिए कार्य कराने की फुर्सत नहीं है।

मंत्री जी को दिया गया था ज्ञापन

इन अधिकारियों के पहले भी मंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंप जनमानस द्वारा अपनी समस्या को बताने में और इसके निदान के लिए निवेदन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई परंतु मंत्री जी के पास इतना समय कहां जो ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें क्योंकि इनमें उनका कोई खास नहीं जो इन समस्याओं को लेकर गया। मंत्री जी को स्पष्ट ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ग्राम पंचायत के क्योंटार में कुछ जगह ऐसे भी है जहां बिजली और सड़कों की समस्या निरंतर कई वर्षों से चली ए रही है। पर इनके का द्वारा सीधे बताया गया की एक कम हो सकता है वह भी देखेंगे।

बिजली के खंभे हैं पर कोई मेंटनेंस नही

आपको बता दें कि यहां पर बिजली के खंभे तो खड़े हैं पर इस पर कितने वर्षों से मेंटेनेंस का कार्य नहीं हुआ वह इन भ्रष्ट अधिकारियों और ग्रामीणों से ही जाना जा सकता है। आपको बता दें कि यहां पर मेन लाइनों पर तार कि स्थिति और खंभे ऐसे हो गए हैं कि अचानक किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना को दावत देने जैसा कार्य हो रहा है और ऐसा होने पर एक दो नहीं बल्कि बहुत ही बड़ी दुर्घटना और हादसा होने के आसार बने हुए हैं।

क्योंकि जंगल की ओर से लाइन आने की वजह से मेंटेनेंस ना होने की स्थिति में जीव जंतु और जंगली जानवर के साथ ही आवागमन का मार्ग होने की वजह से आम इंसान को और राहगीरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

चुनाव के समय नाममात्र का डाला गया मुरूम

आपको बता दें कि चुनाव के समय रोड ऊपर नाम मात्र का मुरूम डालकर कार्य तो करा दिया गया पर जैसे ही बरसात लगी तो उन्हें रोड़ों की कहानी अपने आप बयां करने लगी की किस कदर इन सड़कों पर कार्य और मरम्मत कार्य हुआ था।

वर्तमान समय में इन सड़कों पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं की यदि धोखे से कोई ड्राइवर गाड़ी से इधर-उधर हो जाए तो उसका एक्सीडेंट होना संभव है। क्योंकि वर्तमान समय तक कई हाथ से ऐसे हो चुके हैं जिसकी वजह से नागरिकों को काफी छती हुई है। आने वाले समय में ऐसा भी हो सकता है की दुर्घटना के दरमियां इस्पात में ही किसी गरीब की मृत्यु ना हो जाए।

एसडीएम जैतहरी से लगाई उम्मीद

ग्रामीणों ने एसडीएम जैतहरी से उम्मीद लगाई है की जनमानस की समस्यायों को देखते हुए ग्रामीणों के समस्यायों का समाधान करने में जल्दी कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे आने वाले समय में ऐसी परिस्थितियां ना हो पाए। क्योंकि सड़क के बिना एक बेटी का विवाह और गर्भवती महिला के साथ ही इसी मरीज को समय पर उपचार देने में बहुत ही समस्यायों का सामना करना पड़ता है। और ग्रामीणों द्वारा इससे भी ज्यादा कष्ट और समस्याओं को झेला जा चुका है।

भ्रष्टाचार अपने चरम पर, नेता जी सुनें पुकार

जनमानस की समस्याएं इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अधिकारियों के साथ ही मंत्री जी से ग्रामीणों ने अपील की है की जनमानस और ग्रामीणों की समस्यायों को डिस्ट्रिक्ट रखते हुए और भ्रष्टाचार को ध्यान में रखते हुए

इनकी समस्यायों को जल्द सुने और इनको योजनाओं का लाभ दिलाएं साथ ही सुविधाओं का भी लाभ दिलाएं जिससे आपके नेतृत्व कौशल में यह अच्छे भविष्य की कामना करते हुए अपने बच्चों को अच्छे से भविष्य दे सके और पढ़ा लिखा सकें। क्योंकि सड़कों की जर्जर स्थिति के वजह से छात्र – छात्राओं को भी अत्यधिक समस्यायों का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button