जिला में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को 80 प्लस वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का होगा सम्मान
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को 80 प्लस वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का होगा सम्मान
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 27 सितंबर 2023/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एक अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रदेश के 80 प्लस वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता गणों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि पवार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के 80 प्लस वर्ष या उससे अधिक आयु वाले शारीरिक रूप से सक्षम अधिकतम 10 चिन्हिंत वृद्धजनों को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित कर फूल-माला से सम्मानित करने के लिए आदेशित किया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने वृद्धजनों को अपनी देखरेख में कलेक्ट्रेट सभागार लाने तथा कार्यक्रम समाप्त होने पर उनके घर तक सकुशल छोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं।