मैहर में श्री रामनिवास उरमालिया जी के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से (21 हजार) कलशों के साथ निकली गई भव्य शोभायात्रा
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

मैहर में श्री रामनिवास उरमालिया जी के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से (21 हजार) कलशों के साथ निकली गई भव्य शोभायात्रा
(पढिए तहसील मैहर से शिवम गौतम की खास खबरें)
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील मैहर के, श्री रामनिवास उरमलिया के नेतृत्व में
मैहर पंडोखर सरकार का तीन दिवसीय त्रिकालदर्शी दिब्य दरबार 26 से 28 सितंबर तक श्रीराम कथा का आयोजन होना है
जिसमे करीब एक आज 21 हजार कलश के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हाथी घोड़ा पालकी के साथ भक्तो सैलाब देखने को मिला, शोभायात्रा बड़ा अखाड़ा से प्रारंभ होकर किला चौक,रहीम चौक,रंगलाल चौक,पूर्व दरवाजा,घंटाघर, कटरा बाजार होte हुए सिद्ध बाबा आश्रम में संपन्न हुई, शोभायात्रा में 21000 महिलाएं कलश यात्रा का केंद्र बिंदु रही ।
कलश यात्रा और शोभा यात्रा के संयुक्त प्रदर्शन में हाथी घोड़े पालकी रथ के साथ भव्य झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया ।शोभायात्रा में देश के कोने-कोने से अनेक महान संतो की उपस्थिति भी रहे साथ ही 26 27 एवं 28 सितंबर का तीन दिवसीय त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार मैहर श्री सिद्ध बाबा आश्रम मऊ में आयोजित किया जाएगा