Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना मिसरोद को फिर मिली सफलता प्लास्टिक की पाईप चोरी करने वाले आटो चालक का किया पर्दाफास  

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना मिसरोद को फिर मिली सफलता प्लास्टिक की पाईप चोरी करने वाले आटो चालक का किया पर्दाफास

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

प्रेस विज्ञप्ति, थाना मिसरोद

चोरी नकबजनी मे गयी प्लास्टिक की पाईप सहित लोडिंग आटो किया बरामद कुल मशरुका कीमती करीबन 04 लाख रुपये ।

दुकान मे रखे सामान की करता था रैकी, मौका पाकर ताला तोड़कर देता था घटना को अंजाम ।

घटना मे प्रयुक्त आलाजरर पेचकस, राँड, आरोपियो के कब्जे से जप्त किये ।

अन्य प्रकरण के संबंध मे की जा रही है गहन पूछताछ ।

मध्य प्रदेश जिला भोपाल शहर मे चोरी नकबजनी पर नियंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर सतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये है ।

उक्त निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्रीमति श्रध्दा तिवारी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्री महावीर मुजालदे, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री डाँ. रजनीश कश्यप के निर्देशन मे तथा थाना प्रभारी मिसरोद उनि रासबिहारी शर्मा के नेतृत्व मे मिसरोद पुलिस ने पाईप चोरी की घटना का किया खुलासा ।

घटना का संक्षिप्त विवरण – 01. थाना मिसरोद मे दिनाँक 09.09.23 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि पाईप का गोडाउन शुभम नर्सरी के सामने होशंगाबाद रोड मिसरोद का ताला तोड़कर अंदर रखी प्लास्टिक की पाईप चोरी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

अनुसंधान – दौराने विवेचना थाना क्षेत्र मे हुई चोरी नकबजनी करने वाले आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन मे टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनो का सूक्ष्मता से अवलोकन उपरांत मुखबिर व्दारा सटीक सूचना प्राप्त हुई की दिनाँक 09.09.23 की घटना मे आये फुटेज के हुलिये का एक व्यक्ति लोडिंग आटो लिये आशिमा माँल के पास खड़ा है जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जिन्होने तुरंत टीम भेज कर तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया गया ।

जो मुखबिर की सटीक सूचना की तस्दीक हेतु तुरंत टीम रवाना किया गया जहा पर एक व्यक्ति लोडिंग आटो लिये आशिमा माँल के पास खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम जगदीश अहिरवार पिता मोहर सिंह अहिरवार निवासी चंदन नगर भानपुर भोपाल बताया जिससे घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर घटना घटित करना बताया जिससे लोडिंग आटो सहित चोरी गई प्लास्टिक की पाईप जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
 बरामद मशरूका का विवरण – प्लास्टिक की पाईप दस बंडल सहित लोडिंग आटो कीमती करीबन 04 लाख रुपये ।

आरोपीगणों का विवरण – 01. जगदीश अहिरवार पिता मोहर सिंह अहिरवार निवासी चंदन नगर भानपुर भोपाल ।

वारदात का तरीका – दिन मे करता था पाईप परिवहन का काम रात्रि के समय मौका पाकर दुकान का ताला तोड़कर दिया नकबजनी की घटना को अंजाम ।

अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका -थाना प्रभारी मिसरोद आर.बी.शर्मा ,उनि लवेश कुमार , प्र आर कमलेश पचौरी , प्र आर दीपक मालवीय , आर. सुभाष पटेल, आर. मुकेश पटेल , आर. धर्मदेव, आर. अभय , आर. पवन त्रिपाठी, (आर. आकाश सायबर सेल) अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button