*तहसील जवा में आशीष कोचिंग सेंटर का हुआ शुभारम्भ,निशुल्क पढेंगे गरीब-निर्धन परिवार के बच्चे*
तहसील जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश

तहसील जवा में आशीष कोचिंग सेंटर का हुआ शुभारम्भ,निशुल्क पढेंगे गरीब-निर्धन परिवार के बच्चे
लोकेशन:जवा(जिला-रीवा)
एंकर:शिक्षा व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी होती है और इसी पूंजी को बनाये रखने के लिए जवा के बरौली पाण्डेन निवासी एक शिक्षित युवा आशीष मांझी ने अपने क्षेत्र के निर्धन,गरीब बच्चों को पढ़ने खुद एक कोचिंग सेंटर खोल लिया और उसमें करीब आधा सैकड़ा बच्चों को अध्ययन करा रहा है।कोचिंग का भव्य शुभारम्भ गत दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बरौली पाण्डेन गांव में ही हुआ।इस दौरान बच्चे,बुजुर्ग,महिलाएं सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे और देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया।।
वीओ:अपने पिता शिक्षक सुदर्शन मांझी से प्रेरित हो आशीष ने गांव के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा उठाया।कोचिंग का शुभारंभ गत दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हुआ।इस कार्यक्रम का रमेश द्विवेदी कुटी ने मा सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर आशीष कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किये साथी ही 5000 रुपये की सहयोग राशि गरीब बच्चों को पढ़ाने आशीष को दिए तो वही अध्यक्षता कर रहे मुरारी सिंह ने सभी बच्चों को पेन कॉपी व नगद राशि देकर उत्साहवर्धन किया व मंच का संचालन सुर्दशन मांझी ने किया।शाम 6 बजे से शुरू हुए सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में गांव के बच्चे,महिलाओं, बुजुर्गों सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।उपस्थित जनसमुदाय ने बच्चों की प्रस्तुति नशा न करना प्यारे भाई बहना,देश रंगीला रंगीला,अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो गाने पर शानदार प्रस्तुति दी।लोगो ने तालियां बजाकर छोटे छोटे बच्चों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के अंत मे गांव के सभी बच्चों को पेन,कॉपी व नगद राशि देकर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।।
विजुअल:(फ़ाइल वीडियो 15 )
बाईट01:रमेश दुबे कुटी
बाईट02:आशीष मांझी
* रिपोर्ट आशुतोष साहू जिला व्यूरो चीफ़ रीवा मध्य प्रदेश 🎤 🎤 आशुतोष साहू के कलम से
राजधानी एक्स्प्रेस 🎤