बिरला सीमेंट फैक्ट्री परिसर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
सतना जिला मध्य प्रदेश

बिरला सीमेंट फैक्ट्री परिसर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 31 अगस्त 2023/सीईओ जिला पंचायत एवं जिला स्वीप कमेटी के अध्यक्ष डॉ. परीक्षित झाड़े के नेतृत्व में गुरूवार को बिरला सीमेंट फैक्ट्री परिसर में श्रमिकों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत ने फैक्ट्री के श्रमिकों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जिले में जारी है।
जिन श्रमिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है। वे 11 सितम्बर के पूर्व अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। बिरला सीमेंट फैक्ट्री अन्तर्गत 4 मतदान केन्द्र आते हैं। जहां विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले के औसत से बहुत कम मतदान हुआ था।
जिन मतदान केन्द्रों में बहुत कम मतदान होता है। वहां के मतदाताओं की गणना शहरी उदासीन मतदाताओं में होती है। इसलिए फैक्ट्री के सभी श्रमिक आनलाइन या आफलाइन मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर आगामी विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान कर अपनी सहभागिता दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने श्रमिकों की सुविधा के लिए विशेष कैम्प भी लगाये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिला स्वीप कमेटी के अध्यक्ष डॉ. परीक्षित झाड़े ने श्रमिकों को क्यूआर कोड वाली राखी बांधी और मतदान की शपथ भी दिलाई।