*कलेक्टर ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरी वैक्सीनेशन सेंटर का किया अवलोकन*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरी वैक्सीनेशन सेंटर का किया अवलोकन
संवाददाता – चन्द्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/2 सितंबर 2021/
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सत्येंद्र सिंह ने दिन गुरुवार दिनांक 2 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत ब्यौहारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरी में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान सायं 4:15 बजे तक 88 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी ।
इस केंद्र के लगभग 82 लोग शेष बचे हैं जिन्हें कल तक वैक्सीनेशन करा लिया जाएगा। कलेक्टर ने मुख्य मुख्य मार्ग से चौरी विद्यालय तक जीरा डलवाने के निर्देश सचिव को दिए। उन्होंने टीकाकरण हेतु आए लोगों के बैठक व्यवस्था, पानी आदि का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी देवलौद को निर्देशित किया कि चेकिंग लगाकर लोगो का वैक्सीनेशन कार्ड देखें तथा वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें तथा वैक्सीन लगने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र का प्रिंट आउट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेरणा सिंह, थाना प्रभारी देवलौद, पंचायत समन्वयक आर पी पांडे तथा बीसी राहुल द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।