*प्रदेश में कटनी को शतरंज की राजधानी का मिला गौरव -डॉ खम्परिया*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*प्रदेश में कटनी को शतरंज की राजधानी का मिला गौरव -डॉ खम्परिया*
(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)
जिला शतरंज की नई कार्यकारिणी गठित
कटनी l विगत दिवस होटल मंगलम मेन्यूर दुर्गा चौक में कटनी जिला शतरंज संघ की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई l जिसमें संघ के पदाधिकारियों का चयन किया गया l संरक्षक डॉक्टर एस के खंपरिया अध्यक्ष जेपी निषाद उपाध्यक्ष सत्यदेव चतुर्वेदी उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पुरवार सचिव शेखर वर्मा सह सचिव श्रीमती शिखा पलटा सह सचिव विकास साहू कोषाध्यक्ष सीए श्रीनिकेत खंडेलवाल कर्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री वीरेंद्र ताम्रकार एडवोकेट दिलीप वर्मा श्रीमती मोनिका निषाद श्रीमती हिमानी बजाज श्रीमती दीपिका पांडे श्रीमती शशी निषाद श्रीमती वंदना गैलानी ओम अग्रवाल चुने गये l

संरक्षक डॉक्टर खम्परिया ने नई कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए कहा की यह नगर के लिए गर्व की बात है कि आज कटनी शतरंज की राजधानी के रूप में प्रदेश शतरंज के क्षितिज पर दैदीप्यमान है l इसलिए नई समिति के ऊपर यह गंभीर उत्तरदायित्व आता है कि शतरंज खेल के इस प्रगतिशील रथ को निरंतर आगे ले जाते रहेंगे l अध्यक्ष श्री निषाद ने अपने उदबोधन में सभी सदस्यों से अपील की कि डॉक्टर साहब की भावनाओ के अनुसार शतरंज विकास मे सभी सहयोग करेंगे l कार्यक्रम के अंत में परिसर में सदस्यों ने पौधरोपण किया l.




