*सतना डीडीए के खिलाफ कृषि बीज व्यापारियों ने खोला मोर्चा*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*सतना डीडीए के खिलाफ कृषि बीज व्यापारियों ने खोला मोर्चा*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
*काला वस्त्र धारण कर किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन*
*सतना। विन्ध्य कृषि बीज एवं दवा व्यापारी संघ के बैनर तले व्यापारियों ने बुधवार को काला वस्त्र धारण कर सतना डीडीए मनोज कश्यप के खिलाफ अपना मोर्चा खोलते हुए टाउन हॉल से नारेबाजी के साथ रैली निकाल यहां कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान व्यापारियों ने ‘डीडीए की तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे गगनभेदी नारों की गूंज के साथ कलेक्टर के नाम संबोधित अपनी जायज मांगों का एक ज्ञापन मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को सौंपा। व्यापारियों ने कहा हम कोई गोरखधंधा नहीं करते, हमें विभागीय अधिकारी और उनके मातहत अधिकारियों द्वारा नाजायज सताया जा रहा है।
व्यापारियों ने डीडीए मनोज कश्यप पर छोटे व्यापारियों से 50 हजार और बडे थोक व्यापारियों से 1 लाख रूपये तक की नाजायज डिमांड करने का आरोप भी लगाया। कहा डिमांड पूरी न किए जाने पर उनके द्वारा कृषि बीज दुकानों के लाइसेंस निरस्तगी की कार्यवाही भी की गई, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।*