Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*सतना आरटीओ में चल रहे घोटाले पर लगभग आठ अधिकारियों के नाम का जल्द ही होगा पर्दाफास्ट, सफेद पोशाक भी हो सकते शामिल*

सतना जिला मध्य प्रदेश

*सतना आरटीओ में चल रहे घोटाले पर लगभग आठ अधिकारियों के नाम का जल्द ही होगा पर्दाफास्ट, सफेद पोशाक भी हो सकते शामिल*

(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ अशीष गुप्ता की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला सतना के आरटीओ में हुए भ्रष्टाचार मैं 8 लोग हुए चिन्हित अधिकारिक पुष्टि ना होने के कारण उनके नाम कल लिखे जाएंगे साथ ही विभाग का एक कर्मचारी हुआ चिन्हित भ्रष्टाचारियों के चेहरे से उतरेगा नकाब साथ ही कर्मचारियों के भी उतरेंगे नाकाम साथ ही फार्म संचालकों के नाम के हो सकते हैं खुलासे मानवाधिकार आयोग के आशीष गुप्ता जी ने आरटीआई विभाग से मांगी परन्तु आरटीओ विभाग के द्वारा जानकारी दी गई,

तदुपरान्त पुनः आरटीआई की रिपोर्ट मानवाधिकार के सचिव ने मंगाई, तब 4 फर्म संदिग्ध पाई गई,इसके बाद चोरी और सीना जोरी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ विभाग द्वारा कुछ निजी लोगों को फर्म बनाकर ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन की मान्यता दी जाती है जिसमें हमारी टीम ने आरटीआई सूचना के तहत में जानकारी चाही गई आपके विभाग से सतना जिले में कितने लोगों को ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन करने की मान्यता आपके विभाग द्वारा दी गई है जिसमें विभाग के बाबू राजीव त्रिपाठी ने डाक द्वारा हमारे ऑफिस में सूचना भेजी जिसमें उन्होंने बताया विभाग द्वारा 14 फर्मों को ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन करने की मान्यता विभाग द्वारा दी गई है लेकिन हमारी टीम ने जब इसकी जांच की तो इन

14 में से चार फर्म संदेह के दायरे में आती हैं साथ ही जिस जगह पर इनफॉर्म को संचालित होना चाहिए उस जगह पर ना तो फार्म संचालित नहीं थी साथी आसपास पता करने पर यह बात भी सामने आई ऐसी फर्म यहां कभी संचालित ही नहीं हुई सतना में शुभ मोटर्स सीताराम टंकी के पास संचालित है जो की पूर्णता सत्य है पर इन्हीं की एक फर्म हनुमानगंज रामपुर बघेलान मैं भी कागजों पर संचालित बताई जा रही है अधिकांश ट्रैक्टर की रजिस्ट्रेशन रामपुर बघेलान यही होती है एक नजर इधर भी यह लोग सबसे ज्यादा खींची हुई गाड़ियों ट्रैक्टर काही रजिस्ट्रेशन करते हैं

एक तरह से समझने की कोशिश जहां एक ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन लगभग ₹4000 में होता है पर यह फर्म के संचालक वविभाग के बाबू अधिकारी 50 हजार से लेकर 60,000 तक वसूलते हैं इनमें एक और चौकानेवाले तथ्य सामने आया है अगर मान लीजिए 10 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर अगर है तो 10 डिजिट में एक नंबर गलत कर रजिस्ट्रेशन करा देते हैं अगर कभी गाड़ी पकड़ी भी जाती है तो कहा जाता है सर कंप्यूटर में काम करने वाला व्यक्ति भी इंसान हैं उससे भी गलती हो जाती है

आप पुरानी गाड़ियों की बात कर रहे हैं यहां तो नई गाड़ियों के नंबर भी मिस हो जाते हैं सवाल ये उठता है हमारी आरटीआई लगाते ही 14 फर्म के नाम आते हैं संदे ह के दायरे में आने वाले चार फर्म 31 मार्च 2023 को यह कहते हुए कि हमारे पास हमारे पास इन चार फर्म के रिनुअल आवेदन नहीं आए हैं इसके बावजूद यह लोग लगातार ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन का कार्य कर रहे हैं जिसमें सवाल में पूछा गया था

जिसने फर्म संचालक ने कहा था हमारे पास में सारे अधिकार वह दस्तावेज है जिसके माध्यम से हम ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं विभाग हमारे बारे में क्या कहता है इससे हम को कोई लेना देना नहीं खैर मामला सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा सामने आ चुका है जल्द ही इस पूरे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाएगी
मुझे अभी इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है पर आपने अवगत कराया है जिसको लेकर के जांच कमेटी बनाकर की जांच कराई जाएगी अनुराग वर्मा कलेक्टर सतना

Related Articles

Back to top button