*पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व जनपद अध्यक्ष के बेटे ने युवक को मारी गोली धारा 307 के तहत थाने में मुकदमा दर्ज*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व जनपद अध्यक्ष के बेटे ने युवक को मारी गोली धारा 307 के तहत थाने में मुकदमा दर्ज*
( पढिए दतिया जिला के क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील रिमोट
मध्य प्रदेश जिला दतिया सेवडा इंदरगढ़ निवासी पूर्व
जनपद अध्यक्ष किरण शर्मा के पुत्र एवं भतीजे दो अन्य ने रंजिश ने पंडोखर थाने के पास युवक को मारी गोली गंभीर रूप से घायल दतिया रेफर
ग्राम पंडोखर में थाने के पास शनिवार रात्रि 9: बजे की पूर्व जनपद अध्यक्ष किरण बांके बिहारी शर्मा के पुत्र एवं भतीजे 2 दो युवकों ने मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर धर्मेंद्र शर्मा ग्राम अमावली थाना इंदरगढ़ गोलीमारी जांघ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ दतिया प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया इलाज जारी
थाना प्रभारी अजय अंबे ने जानकारी देते बताया कि घायल धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट पर
सत्यम शर्मा सरपंच सचिन शर्मा पोशमगुर्जर निवासी भरौली शिबू गुर्जर निवासी तिघरा थाना धीरपुरा के खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया गया आरोपियों की तलाश जारी है