जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं नर्सों से सुरक्षित नहीं है मरीज, ऐसा लोगों ने लगाया आरोप
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं नर्सों से सुरक्षित नहीं है मरीज, ऐसा लोगों ने लगाया आरोप*
(पढ़िए जिला क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला दतिया में एक बार फिर जिला अस्पताल सुर्खियों में,* बता दे डॉक्टर की लापरवाही हो, या फिर *नर्सों के द्वारा लगाया* गया *गलत इंजेक्शन ll* जिला अस्पताल सुर्खियों में बना रहता है ll बता दे *सोशल मीडिया* पर जमकर वायरल हो रहा है *वीडियो इसमें आप देख सकते हैं किस प्रकार स्टाफ नर्स* के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने पर *मरीज के साथ अभद्रता की जा रही है
साथ ही आप देख सकते हैं किस प्रकार मरीज के द्वारा आवाज उठाने पर उसकी आवाज भी दवाई जा रही है l* अब *प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है कि जिला अस्पताल में इतनी लापरवाही का आखिर कारण क्या है l जबकि दतिया कलेक्टर संजय कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी हमेशा*
अस्पताल की मॉनिटरिंग करते हुए *नजर आते हैं ll* फिर भी जिला अस्पताल का ऐसा हाल *यह तो समझ से परे है ll* या यू सीधी भाषा में कहा जाए l *जिला अस्पताल के डॉक्टर और नर्स हो अन्य स्टाफ* इन्हें नहीं है किसी *प्रकार का डर ll* मरीजों के साथ *खुलेआम खिलवाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है l* अब देखना होगा *जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग* के आला अधिकारी इन महिलाएं स्टाफ करते हैं कोई कार्यवाही या *फिर मरीजों के साथ होत