*बृजेन्द्र एवं नीतेश साहू की जीवन में आई खुशियों की लहर मसाला बेसन, औद्योगिक ईकाई को बढ़ाने में एमएसएमई योजना बनी सहायक*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*बृजेन्द्र एवं नीतेश साहू की जीवन में आई खुशियों की लहर मसाला बेसन, औद्योगिक ईकाई को बढ़ाने में एमएसएमई योजना बनी सहायक*
(पढ़िए जिला दतिया से ब्यूरो चीफ राम गोपाल साहू की रिपोर्ट)
बृजेन्द्र एवं नीतेश साहू का स्वयं का मसाला एवं बेसन बनाने का का उद्योग संचालित है। लेकिन उनकी चाहत थी की उनके इस व्यवसाय को और आगे बढ़ाया जाये। जिसे बढ़ाने में राज्य शासन की एमएसएमई प्रोत्साहन योजना काफी सहायक बनी है।
योजना के तहत् जहां इन्हें उद्योग विभाग के सहयोग से अर्द्ध शासकीय औद्योगिक संस्थान दतिया में भू-खण्ड़ प्राप्त हुआ है।
वहीं औद्योगिक ईकाई के विस्तार पर ईकाई के पूंजी निवेश का 40 प्रतिशत अनुदान भी मिला है। उक्त औद्योगिक ईकाई से 7 जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है।
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया दतिया के सहयोग से 90 लाख का ऋण स्वयं के द्वारा 45 लाख की राशि निवेश बृजेन्द्र एवं नीतेश साहू ने घर पर ही मसाला एवं बेसन अद्यौगिक ईकाई शुरू की। लेकिन वह अपने इस व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते थे।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक ईकाईयों को विस्तार देने हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें एमएसएमई योजना के तहत् रियायत दरों पर भूमि प्रदाय की जानकारी मिली। इस संबंध में उद्योग विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि आपके द्वारा स्थापित उद्योगिक ईकाई के विस्तार हेतु योजना के तहत् अर्द्धशासकीय औद्योगिक संस्थान दतिया में भूमि मिल सकती है। इस प्रकार उन्हें ईकाई के विस्तार हेतु भू-खण्ड़ भी प्राप्त है। आज वह इस सुविध को पाकर बडे़ खुश है और उनकी आद्योगिक ईकाई पहले की अपेक्षा बेहतर ढंग से संचालित हो रही है। उद्योग विस्तार हेतु मिली सहायता के प्रति श्री बृजेन्द्र एवं नीतेश के प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
अनूप सिंह भारतीय
उपसंचालक जनसम्पर्क दतिया
#खुशियों_ की दासता




