*कुम्हारी पंचायत में भड़के ग्रामीण वासी कई महीनों का खाद्यान्न डकार जाने का समिति प्रबंधक एवं सेल्समैन पर लगाया आरोप*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

कुम्हारी पंचायत में भड़के ग्रामीण वासी कई महीनों का खाद्यान्न डकार जाने का समिति प्रबंधक एवं सेल्समैन पर लगाया आरोप
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में कई महीनों से खाद्यान वितरण ना होने पर भड़के ग्रामीण वासी कहां हम गरीबों को खाद्यान देती है सरकार लेकिन डकार जाते हैं समिति प्रबंधक एवं सेल्समैन और शिकायत करने पर भी कार्यवाही नहीं करते हैं
तहसील स्तर के उच्च अधिकारी और ऐसे ही भ्रष्टाचारियों पर संरक्षण करते हैं राजनीतिक नेता यदि सही मायने में कार्यवाही की जाएं तो दर दर की ठोकर खाने से बच सकते हैं बीपीएल के गरीब हितग्राही, जब पत्रकार के द्वारा जानकारी में लोगों ने कहा ऐसा कई बार हुआ है
लेकिन शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जाती सिर्फ गरीब जनता को ही दर दर की ठोकर खानी पड़ती है आखिर किसके सहमति से ऐसा होता है भ्रष्टाचार और शिकायत करने पर अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर पाते जानकारी में ऐसा ग्रामीण वासियों ने दिया सवालों का जवाब
इसी जवाब को लेकर पत्रकारों के द्वारा सेल्समैन जानकारी से ली गई तो सेल्समैन के द्वारा जानकारी में बताया गया की हमें समिति प्रबंधक के द्वारा अप्रैल महीने का चार्ज दिया गया है
वितरण करने के लिए तो हम अप्रैल महीने का ही वितरण करेंगे क्योंकि मशीन से एक महीने की ही पर्ची निकल रही है उसी पर्ची के हिसाब से हम अप्रैल महीने का खाद्यान्न वितरण कर रहे हैं
*पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट*