*अपर कलेक्टर ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

अपर कलेक्टर ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जन जागरूकता रथ महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की लोगों को देगा जानकारी
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/20 मार्च 2023/
अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय शहडोल से महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना, बाल विवाह रोकथाम एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रथ पूरे जिले के सभी ग्रामों में भ्रमण करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं बाल विवाह के रोकथाम हेतु संचालित लाड़ो अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए जनमानस को इन विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देने का कार्य करेगी।
अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जन जागरूकता रथ की सराहना करते हुए कहा कि यह रथ निश्चित ही लोगों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने में सहायक सिद्ध होगी। अपर कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्रत्येक गांव एवं नगर में जन जागरूकता रथ भ्रमण कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी देते हुए जन जागरूकता लाए।
अपर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शासन की नवीन एवं महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र महिला हितग्राही को मिले तथा इस रथ के माध्यम से लोगों को पात्रता तथा पात्रता के बारे में विधिवत जानकारी मिलना चाहिए। जन जागरूकता रथ जिले में भ्रमण कर सभी को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करें। इस दौरान अपर कलेक्टर ने रथ की मॉनिटरिंग के संबंध में भी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान पर संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी, सहायक संचालक मनोज लारोकर, सहायक संचालक अखिलेश मिश्रा, अधीक्षिका संजीता भगत एवं विभागीय अमला उपस्थित रहे।