*प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.बी.प्रसाद कि सेवानिवृत्ति होने पर दी गई भावभीनी विदाई*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.बी.प्रसाद कि सेवानिवृत्ति होने पर दी गई भावभीनी विदाई
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
जैतहरी/दिनांक 28 फरबरी को प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी आर.बी. प्रसाद को कार्यालय जनपद पंचायत जैतहरी के सभागार कक्ष में भावभीनी विदाई दी गई।
जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वी.एम. मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम कराया गया जिसमें विकासखंड जैतहरी से कई स्थानों से प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
बता दें कि सर्वप्रथम सभी के द्वारा मल्यांर्पण कर स्वागत किया गया फिर गुदस्ता प्रदान कर शाल और श्रीफल देकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रसाद का सम्मान किया गया और सभी के द्वारा उपहार देकर उनको अपनी निस्वार्थ और परिश्रम पूर्ण अच्छी सेवा देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उपहार स्वरूप डायरी और पेन इत्यादि देकर शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि इस उपहार के द्वारा उनके बीच हमारी यादें जुड़ी रहेंगी।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रसाद ने कहा कि मेरे कार्यकाल में मैने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया और आने वाले अधिकारियों और सभी शिक्षकों से यही उम्मीद रखता हूं कहते हुए सबका आभार व्यक्त किया।