*गौशाला में गोवंश के भरण पोषण हेतु 19.73 लाख रुपए आवंटित*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

गौशाला में गोवंश के भरण पोषण हेतु 19.73 लाख रुपए आवंटित
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/13 फरवर 2023/
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल द्वारा उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग शहडोल के मांग के आधार पर मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 हेतु जिले में संचालित 8 गौशालाओं में 3289 गोवंश को भरण पोषण हेतु (चारा-भूसा) प्रति गोवंश रुपए 20 के मान से 19 लाख 73 हजार 400 रुपए आवंटित किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त आवंटन अनुदान के रूप में गौशालाओं के संचालन हेतु 4 माह (जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर) के भरण-पोषण की राशि संबंधित ग्राम पंचायतों के बैंक खाते में निर्गमन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि आवंटित राशि का उपयोग प्रयोजन मद में ही किया जाए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर राशि की वसूली की जाएगी।