*जनपद पंचायत सीईओ पहुंच कर कुपोषित बच्चों का पूछा हाल-चाल*
जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

जनपद पंचायत सीईओ पहुंच कर कुपोषित बच्चों का पूछा हाल-चाल
बच्चों का ठीक ढंग से रखें ख्याल – सतीश तिवारी
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
फिर से सामने आई
अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद मे संवेदना अभियान के तहत ग्राम पंचायत के कैल्हौरी के चचाई वीरान में अति गंभीर कुपोषित शिवानी पिता राम सिंह माता ओमवती उम्र 1 वर्ष 3 माह वजन 6.8 किलो लंबाई 72 सेंटीमीटर एवं चचाई आबाद मे दीपेश पिता दीपक गौड़ माता सरस्वती उम्र 1 वर्ष 6 माह वजन 7.5 किलो लंबाई 76 सेंटीमीटर सायं 5 बजे दोनों बच्चों के घर जाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी सतीश कुमार तिवारी के द्वारा बच्चों के घर -घर जाकर पालकों से भेंट की गई उन्हें बच्चों की ठीक तरह से देखभाल करने हेतु प्रेरित किया गया तथा पौष्टिक आहार देने के लिए समझाइश दी गई ।
तिवारी के द्वारा बच्चों को प्रोटीनेक्स पाउडर एवं बिस्किट आदि प्रदान किए गए तथा आगे भी आने का और बच्चों की निगरानी करने को कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधिका यादव एवं नमिता सिंह भी उपस्थित रही