Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*कमिश्नर कार्यालय में दिन मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई*

शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्‍नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

रिपोर्टर – सी.एस. राठौर
(संभागीय ब्यूरो चीफ)

शहडोल/24 जनवरी 2023/

कमिश्नर कार्यालय में दिन मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। जन सुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोंगो की समस्याएं उपायुक्‍त राजस्‍व मिनिषा पाण्‍डेय ने सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के वार्ड नं0 11 सेंगर डेयरी के पास निवासी उर्मिला त्रिपाठी ने आवेदन देकर बताया कि धान 08 क्विटल सहकारी समिति बेकटनगर जिला अनूपपुर म.प्र. में देखा गया, परन्तु आज तक पैसा मेरे खाता में नही डाला गया। उन्‍होंने बताया कि ग्राम वेकटनगर तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर म.प्र. खसरा क्रमांक 422/2 के 03 एकड में धान लगा था

जिसे मेरा आदमी रामचन्द्र पनिका एवं उपसरपंच वेद प्रकाश पाण्डेय ने 08 क्विटल धान सहकारी समिति वेकटनगर तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर म.प्र. में कर बेचा गया उस समय राजकुमार जयसवाल विनोद कुमार मिश्रा के समक्ष तीला गया था, तौलने वाला पूरन पनिका तौल कर सफीक खान एवं सुबोद कुमार श्रीवास्तव सेल्समेन के समक्ष ध्यान सिंह कम्प्यूटर आपरेटर के समक्ष रामचन्द्र पनिका के समक्ष 08 क्विटल धान मेरे खाता में डाला गया यह कहकर कि धान उर्मिला त्रिपाठी के खाता में चढा दिया गया है, मैं एक माह के बाद सचिव के पास गया सचिव ने कहा कि मेरा पैसा आपके खाते में चला गया है। आप जाकर खाता देखे तब मै सेन्ट्रक बैंक गया तो पता चला कि आपके खाते में नही आया है। उर्मिला त्रिपाठी का कहना था कि मुझे धान के पैसे दिलाये जाए। जिस पर उपायुक्‍त राजस्‍व ने प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में उमरिया जिले के ग्राम रहठा निवासी गेंदलाल महरा ने आवेदन देकर बताया कि मेरी पुस्‍तैनी जमीन रहठा में है। उन्‍होंने बताया कि कुछ व्‍यक्तियों द्वारा मेरे जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार आवेदन दिया परन्‍तु पर अतिक्रमण नही हटाया जा रहा है। उनका कहना है कि मेरे जमीन से अतिक्रमण हटवाया जाए। जिस पर उपायुक्‍त राजस्‍व ने प्रकरण की जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश तहसीलदार करकेली को निर्देश दिये। इसी प्रकार जनसुनवाई में शहडोल संभाग के निर्देश संबंधित अधिकारियों को उपायुक्‍त राजस्‍व ने दिये।

Related Articles

Back to top button