*20 जनवरी को नगरीय निकाय का चुनाव कि होगी वोटिंग चुनाव सरगर्मियां हुई तेज*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

20 जनवरी को नगरीय निकाय का चुनाव कि होगी वोटिंग
चुनाव सरगर्मियां हुई तेज
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के नगर पालिका परिषद जैतहरी में 20 जनवरी को नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं। इस चुनाव में 15 वार्डों के लिए मतदान होंगे और इसके लिए 15 वार्डों में 67 उम्मीदवार मैदान में हैं और 6593 मतदाता हैं, जिसमे से 3332 पुरुष व 3261 महिला मतदाता हैं साथ ही भाजपा कांग्रेस के अलावा अन्य दल के लोग भी चुनाव लड़ रहे हैं और आज शाम से चुनाव प्रचार थम चुका है।
इस बार चुनावी सरगर्मियां और भी ज्यादा तेज है क्योंकि इस बार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहुलाल सिंह भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं साथ ही चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। यह चुनाव और भी रोचक हो गया है क्योंकि अनूपपुर खाद्य मंत्री बिसाहुलाल सिंह का गृह जिला भी है बिसाहुलाल सिंह ने भाजपा उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है।