*प्रत्येक घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध हों- प्रभारी कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

प्रत्येक घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध हों- प्रभारी कलेक्टर
प्रभारी कलेक्टर ने की नल जल प्रदाय योजना की समीक्षा
अपूर्ण कार्य कराने वाले ठेकेदारों का भुगतान रोकने के दिए निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/12 जनवरी 2023/
प्रभारी कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने दिन गुरुवार को नल जल प्रदाय योजना की समीक्षा जनपदवार कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में की। समीक्षा के दौरान प्रभारी कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए तथा अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता से लेकर बेहतर ढंग से कार्य करें जिससे लोगों को पानी के लिए दूर ना जाना पड़े उन्हे घर पर ही उपलब्ध हो। उन्होंने जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कहा कि नल जल प्रदाय योजना की समीक्षा करें तथा ग्रामों में भ्रमण कर इसकी जानकारी ले तथा घर घर पानी हेतु अच्छी गुणवत्ता की टोटी लगवाएं जिससे खराब ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने बैठक में कहा कि यदि इंजीनियर, ठेकेदारों व संबंधितो द्वारा नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत किए गए कार्य अपूर्ण हो तो उसका भुगतान न किया जाए और उसे शीघ्र पूर्ण कराने के बाद ही उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्रभारी कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने कहा कि 26 जनवरी को ग्राम सभा का आयोजन प्रत्येक पंचायतों में आयोजित कर योजनाओं की जानकारी दे तथा ग्राम पंचायतों में अपूर्ण कार्यों की सूची बनाकर शीघ्र कार्य पूर्ण कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व्यवहारी द्वारा अवगत कराया गया कि कई शालों से ग्राम पथरेही में नल जल योजना के तहत किए गए कार्य अपूर्ण है। जिस पर प्रभारी कलेक्टर ने पूर्व ठेकेदार से रिकवरी शुरू करने के निर्देश दिए।
साथ ही बैठक में बताया गया कि कई ग्रामों में नल कनेक्शन नहीं करवा रहे हैं जिस पर उन्होंने कहा कि जो जो व्यक्ति नल कनेक्शन नहीं लगवा रहे हैं उनकी सूचीबद्ध करें एवं पंचायत के लोगों से समन्वित कर नल कनेक्शन लगवाए जाएं। इसी प्रकार प्रभारी कलेक्टर नल जल प्रदाय योजना के तहत किए जा रहे अन्य कार्यो की भी समीक्षा की तथा जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में पीएचई के ए.बी. निगम,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेरणा सिंह, ममता मिश्रा सहित इंजीनियर ठेकेदार उपस्थित थे।




