*नगर परिषद रामनगर में फर्जी तरीके से राशि का हुआ आहरण आरोपी वर्षों से फरार,पुलिस कर रही तलाश*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश

*नगर परिषद रामनगर में फर्जी तरीके से राशि का हुआ आहरण आरोपी वर्षों से फरार,पुलिस कर रही तलाश*
(पढिए मध्यप्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
*सतना रामनगर* – थाना रामनगर को है इस व्यक्ति की तलाश है रामनगर तहसील के अन्तर्गत वर्ष 2018 मे इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) मे फर्जी तरीके से 03 लाख 18 हजार रूपए निकालने के मामले मे थाना रामनगर को अज्ञात आरोपी की तलाश है मामला इस प्रकार से है कि नगर परिषद रामनगर का खाता इलाहाबाद बैंक जो की अब इंडियन बैंक के नाम से जाना जाता है एवं विभन्न योजनाओ के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यो का भुगतान चैक के माध्यम से आया है

इसलिये वर्ष 2018 मे तत्कालीन नगर परिषद सी.एम.ओ. द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को भेजकर चैकबुक मंगाई गई थी पाँच महीने बाद परिषद कार्यालय की खाता पास बुक ओर कैशबुक का मिलान करने पर पाया गया कि बैंक से मँगाई गई चैक बुक मे से दो फर्द गायब है । जिसमे से एक फर्द के माध्यम से दिनाँक 30.06.18 को किसी रामदयाल वर्मा निवासी सुलखमा के नाम से 03 लाख 18 हजार रूपए फर्जी तरीके से निकाल लिये गए ।
जिसकी सूचना तत्कालीन सी.एम.ओ. श्री ब्रम्हानंद शुक्ला द्वारा थाने पर दिये जाने पर परिषद के कर्मचारी रामचन्द्र जायसवाल , सुरेन्द्र पटेल औऱ तत्कालीन इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) प्रबंधक नीरज सिरिया के विरूद्ध अपराध क्र. 223/16 धारा 420,467,468,471,120बी.34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया गया था । मामले मे तीनो आरोपियो की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन जिस अज्ञात व्यकित द्वारा स्वयं को रामदयाल बताकर पैसे निकाले गए उसकी पहचान नही हो पाई है जिसकी तलाश रामनगर पुलिस कर रही है । इस अज्ञात आरोपी की तलाश के लिये रामनगर पुलिस द्वारा इश्तेहार जारी करते हुए अपेक्षा की है कि जिस किसी को भी इस व्यक्ति के बारे मे कोई सूचना हो तत्काल थाना रामनगर को सूचित करे।




