*अभियान चलाकर छात्रावास एवं आश्रमों की व्यवस्थाओं को बनाए बेहतर – कलेक्टर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

अभियान चलाकर छात्रावास एवं आश्रमों की व्यवस्थाओं को बनाए बेहतर – कलेक्टर
कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
छात्रावास में आवश्यक व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने पंचनामा बनवाकर अपने समक्ष स्टोर रूम का खुलवाया ताला
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
(संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/29 दिसंबर 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन गुरुवार को शहडोल नगर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास की सुविधा घर, शयन कक्ष, रसोई घर, अधीक्षक कक्ष, क्रीडा कक्ष सहित अन्य विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सुविधा घरों की साफ-सफाई बेहतर नहीं थी। शयन कक्ष में छात्रों के लिए बेहतर कंबल, चादर, गद्दे की व्यवस्था नहीं थी, टाइल्स टूटी पाई गई, रेलिंग में जंग पाई गई एवं नल की टोटी टूटी थी, खिड़कियों में मच्छर रोधी जाली की व्यवस्था नही थी,
साफ-सफाई की भी व्यवस्थाएं बेहतर नहीं पाई गई तथा बताया गया कि पूर्व छात्रावास अधीक्षिका द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुविधा छात्रों को मुहैया नहीं कराई जाती थी तथा छात्रावास की व्यवस्थाओं में ध्यान नहीं दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने समक्ष छात्रावास की साफ सफाई कराई तथा सात दिवस के भीतर छात्रावास की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनाने के निर्देश सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग एवं छात्रावास अधीक्षक को दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि जिले में अभियान चलाकर कस्तूरबा गांधी छात्रावास सहित सभी छात्रावास एवं आश्रमों को बेहतर बनाया जाए तथा वहां रहने वाले छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। कलेक्टर ने कहा कि जैसे हम अपने बच्चों की बेहतर परवरिश करते हैं, उन्हें सर्व सुविधा देने का प्रयत्न करते हैं, उसी प्रकार छात्रावास एवं आश्रमों में रहने वाले सभी बच्चे हमारे ही बच्चे हैं, उनको बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान किया जाएं।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि छात्रावास की पूर्व अधीक्षिका द्वारा स्टोर रूम में ताला लगाया गया था और नई अधिक्षिका को चाबी नहीं सौंपी गई थी। इस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने समक्ष पंचनामा बनवाकर बंद स्टोर रूम का ताला खुलवाया तथा स्टोर रूम में सामान का जायजा लिया और अधिक्षिका को स्टोर के सामान की सूची बनाकर रिकॉर्ड से सत्यापित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास परिसर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास परिसर में झाड़-झंकार एवं गंदगी पाई गई। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल को झाड़ झंकार इत्यादि हटाने के निर्देश दिए तथा छात्रावास अधीक्षिका को छात्रावास में साफ-सफाई एवं छात्रावास बिल्डिंग की रंगाई पुताई कराने एवं परिसर में सुगंधित पुष्प एवं फलदार पौधे लगाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालिनी तिवारी, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, डीपीसी डॉ. मदन कुमार त्रिपाठी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी, जनजातीय कार्य विभाग के एम.एस. अंसारी सहित छात्रावास अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।