*जन्म से दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चो की हुई निः शुल्क हृदय जांच जिला अस्पताल में की गई*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

पीड़ित बच्चो की हुई निः शुल्क हृदय जांच
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/19 दिसंबर 2022/
कलेक्टर एवं वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस पांडे के निर्देशन में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्म से दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चो की हुई निः शुल्क हृदय जांच जिला अस्पताल में की गई। श्री अरबिंदो हॉस्पिटल इंदौर से शिशु कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा 60 बच्चो की ई सी एच ओ जॉच में हृदय रोग से पीड़ित ( दिल में छेद) 25 बच्चे पाए गए।
इनके इलाज के का पूरा खर्चा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत किया जाएगा। ये सभी बच्चे मुख्य मंत्री बाल हृदय उपचार योजना के हितग्राही है जिनकी सर्जरी इंदौर में कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क की जाएगी । कैंप में बच्चे जिला शहडोल , उमरिया , डिंडोरी, अनूपपुर , सतना से जांच करवाने आए थे । कैंप में उपस्थित जिला प्रबंधक आरबीएसके कंचन पटेल, अर्बन आरबीएसके चिकित्सक डॉ रश्मि साहू, लोकेश गुप्ता के द्वारा कैंप का प्रबंधन किया गया। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार एवं मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ गंगेश डांडिया का पूर्ण सहयोग रहा।