*अपर कलेक्टर ने आदिवासी सीनियर बालक एवं बालिका छात्रावास झींकबिजुरी का किया आकस्मिक निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

अपर कलेक्टर ने आदिवासी सीनियर बालक एवं बालिका छात्रावास झींकबिजुरी का किया आकस्मिक निरीक्षण
छात्रावास के छात्रों से सुविधाओं के संबंध में की चर्चा
अपर कलेक्टर ने भोजन की गुणवत्ता का किया निरीक्षण
अपर कलेक्टर छात्रावास में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/12 दिसंबर 2022/
जिले के जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने आज दूरस्थ छात्रावास आदिवासी सीनियर बालक झींकबिजुरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक से छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, भोजन तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने शयन कक्ष, छात्रों के कमरों में प्रकाश व्यवस्था, कंप्यूटर कक्ष, अतिरिक्त कक्ष, शौचालय का निरीक्षण किया।
अपर कलेक्टर ने शयनकक्ष में कक्षा नवम के छात्र सुरेश सिंह, कपिल सिंह, नरेंद्र सिंह, एवं सुंदर सिंह से छात्रावास में रहने, खाने और पढ़ने की सुविधाओं के बारे में भी पूछा। छात्रों ने बताया कि छात्रावास में रहने की व्यवस्था अच्छी है। नियमित रूप से समय पर नाश्ता और दोनों समय में भोजन मिलता है। इसके साथ ही पढ़ने के लिए किताबें, टेबल और सामान रखने के लिए रैक, अलमारी भी हॉस्टल में उपलब्ध है। यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया हो रही है तथा भोजन, पानी इत्यादि की व्यवस्थाएं मिल रही है। इस अपर कलेक्टर ने छात्रों के पाठ्य पाठन की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया।
अपर कलेक्टर ने छात्रों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्हें मेहनत व लगन से पढ़ाई कर आगे बढ़ने प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किसी भी विषय को रटे नहीं, उसे समझ कर याद रखने की कोशिश करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि पढ़ाई करना दुनिया का सबसे आसान काम है। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि उनकी पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल देने और सभी सुविधाएं देने में प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने किचन सेट में भोजन बनाने की गतिविधि तथा साफ-सफाई का अवलोकन किया तथा भोजन की गुणवत्ता को परखा। इस दौरान अपर कलेक्टर ने खाद्य भंडार कक्ष में बच्चों को दी जा रही खाद्य पदार्थों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वहां साफ-सफाई, प्रबंधन व्यवस्था तथा अन्य सुविधाओं की प्रशंसा की। अपर कलेक्टर छात्रावास के सभी व्यवस्थाएं इसी प्रकार दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने छात्रावास परिसर का भी अवलोकन किया।
परिसर में लगे हैंड पंप का भी निरीक्षण किया तथा हैंडपंप से पानी निकलता है या नहीं इसका भी परीक्षण किया। हैंडपंप से पानी नहीं निकलने पर अपर कलेक्टर ने दूरभाष से कार्यपालन यंत्री पीएचई को हैंड पंप सुधारने तथा समय-समय पर हैंडपंप का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार चंद्र कुमार बट्टे, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह सेंगर सहित छात्रावास अधीक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।