Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशाविधि जगतसतनासम्पादकीयसागरस्वास्थ्य एवं विधि जगतहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*कलेक्टर ने ग्राम सरवाही कला में विद्यार्थी और बुजुर्गों को बाटा टोपा, स्वेटर एवं कंबल*

शहडोल जिला मध्यप्रदेश

बुजुर्ग एवं विद्यार्थी जीवन के आधारभूत स्तंभ – कलेक्टर

बुजुर्ग एवं विद्यार्थी की सेवा हमारी जिम्मेदारी – कलेक्टर

कलेक्टर ने ग्राम सरवाही कला में विद्यार्थी और बुजुर्गों को बांटा टोपा, स्वेटर एवं कंबल

युवा सेवा संगठन द्वारा निःशुल्क टोपा, स्वेटर एवं कंबल वितरण समारोह का किया गया आयोजन

रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर

शहडोल/10 दिसंबर 2022/

कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि विद्यार्थी और बुजुर्ग हमारे जीवन की आधारशिला का मजबूत स्तंभ है। बुजुर्ग एवं विद्यार्थी दोनों ही जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। बुजुर्ग हमें जीवन जीने की शैली, जीवन के अनुभव, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। बुजुर्ग हमारे लिए अनुभव का पिटारा है, इनकी सेवा करना हमारा परम दायित्व है। वही विद्यार्थी हमारे देश, राज्य एवं जिले के भविष्य हैं।

हमारे विद्यार्थी आने वाले कल के वह शिल्पी हैं, जिन्हें हम अपने हाथों से आकार दे रहे हैं। सभी विद्यार्थी भविष्य में देश में सुनहरे अक्षरों में अपना इतिहास लिखेंगे। उक्त विचार कलेक्टर वंदना वैद्य जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत सरवाही कला में युवा सेवा संगठन द्वारा निःशुल्क टोपा, स्वेटर एवं कंबल वितरण समारोह में व्यक्त किए।

कलेक्टर ने कहा कि शीत ऋतु अब काफी बढ़ गई है तथा इससे बचने के लिए हमें बहुत सारे सावधानियां रखने की आवश्यकता है। उनमें से एक है, गर्म एवं मोटे कपड़े पहनना। जैसे कि साल, स्वेटर, टोपा इत्यादि तथा सोते समय बुजुर्गों के लिए कंबल का उपयोग करना बहुत ही आवश्यक है, जिससे ठंडी से बचा जा सके।

युवा सेवा संगठन द्वारा यह बुजुर्गों एवं विद्यार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। यह युवा सेवा संगठन का अभिनव पहल है, यह पहल सभी संगठनों को अपनाना चाहिए, जिससे कि बच्चे एवं बुजुर्गों को शीत ऋतु से राहत मिल सके इसके लिए मैं युवा सेवा संगठन को बहुत – बहुत बधाई देती हूं।

कार्यक्रम में कलेक्टर ने ग्राम सरवाही कला के बुजुर्ग दशरथ लाल, मुंशी प्रसाद यादव, जगपति सिंह, केसरी लाल, मन्नू सिंह, फूल देवी, सरोज बाई, गीता ढीमर सहित अन्य बुजुर्गों को कंबल एवं कक्षा प्रथम से पंचम तक के विद्यार्थियों को टोपा एवं स्वेटर वितरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर वंदना वैद्य, सरपंच सरवाही कला संतोषी सिंह एवं उपसरपंच विक्रमादित्य गुप्ता ने मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी नरेंद्र सिंह धुर्वे, वरिष्ठ समाजसेवी मकरध्वज गुप्ता, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवाही कला आनंद कुमार गुप्ता सहित युवा सेवा संगठन के सदस्य एवं बड़ी संख्या में बुजुर्ग विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button