*कलेक्टर के निर्देशन में जिले में चलाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड अभियान*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर के निर्देशन में जिले में चलाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड अभियान
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विभिन्न ग्रामों में लगाई चौपाल
कलेक्टर ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड के संबंध में दी जानकारी
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/10 दिसंबर 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को सायं कालीन कलेक्टर वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत सोहागपुर के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत लालपुर, करकटी, सरईकापा, विक्रमपुर एवं नरवार में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु चौपाल लगाकर ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड के संबंध में चर्चा कर समझाईश दिया।
कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना शासन की जन – हितकारी योजना है, जिसके अंतर्गत आपको और आपके परिवार के किसी सदस्य को इलाज हेतु चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज हो सकेगा तथा आयुष्मान कार्ड के अनेक अन्य फायदे हैं। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत करकटी एवं विक्रमपुर में आयुष्मान कार्ड अभियान के तहत घर – घर सर्वे कर आयुष्मान कार्ड की जानकारी ग्रामीणों से ली तथा त्वरित ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि पूरी टीम एक साथ अभियान चलाते हुए अलग – अलग मोहल्ले और टोलों में जाएं तथा अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु में सभी ग्रामीण सायं कालीन समय से अपने अपने काम से वापस घर आ जाते हैं तथा सभी ग्रामीण घर में मिल जाएंगे, जिनका आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान कलेक्टर में ग्राम पंचायत सचिव से आयुष्मान कार्ड प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर प्रगति वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर ममता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।