*छतीसगढ कोरिया जिला में हसदेव क्षेत्र संशोधित कृषि प्रस्तावित श्रम कोड बिल के नियमों को वापस लेने की मांग*
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला

*छतीसगढ कोरिया हसदेव क्षेत्र संशोधित कृषि प्रस्तावित श्रम कोड बिल नियमों को वापस लेने के लिए *
हिद मजदूर सभा के द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक साउथ ईस्ट कोलफीलडस लिमिटेड हसदेव क्षेत्र प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया संशोधित के नाम पर कानूनों में संशोधनो भारतवर्ष के विभिन्न वर्गों में चिंता बढ़ा दी है सुधार के लिए सुधार और विभिन्न नियमों की वर्तमान स्थिति के संबंध में अनिश्चित जनमानस मे बढा रही है विकसित देशों के मॉडल एक अत्यंत सुदुढ सुचारू विचारो प्रभावी सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था भी स्थापित है उदाहरण के लिए फ्रांस इंग्लैंड दिया जा रहा है बेरोजगारी भत्ता और अमेरिका में $400 की सप्ताहिक सीधी आर्थिक सहायता का विचार वर्तमान त्रासदी से उबरने के उपाय के रूप में देखा जा सकता है हमारे देश में सहायता प्रस्ताव त्रण रूप में दिए जा रहे हैं किसी भी कल्याणकारी राज्य मे लोकतंत्र मैं जनमानस की चिंता दूर करना भी शासन का प्रमुख कर्तव्य है कृषि के क्षेत्र में कन्ट्रैक्ट
और फार्मिंग कन्ट्रैक्ट का अनुपालन न होने पर न्यायपालिका का संरक्षण ना प्राप्त होना तथा प्रशासनिक अधिकारियों निर्णय के विरुद्ध की प्रक्रिया अदालतो का खर्च महगे अपील खरबपति व्यापारियों का सामना आदि ने सीमात और पूरे परिवार का किसानी व्यवस्था की आजीविका वाले समुदाय के हदय में एक लाइव जीत न्यायोचित चिता उत्पन्न कर दी है
मंडी के बाहर व्यवसाय में न्यूनतम समर्थन मूल्य की विविध गारंटी न होना किसानो के भय को बढाने वाला है
*छत्तीसगढ़ कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट*




