*सरकार पिछड़े क्षेत्रों के चहुंमुंखी विकास के लिए समुचित प्रयास कर रही है – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

सरकार पिछड़े क्षेत्रों के चहुंमुंखी विकास के लिए समुचित प्रयास कर रही है – खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह
कपिलधार-अमिलिहा पहुंच मार्ग लागत 205.41 लाख का खाद्य मंत्री ने किया भूमिपूजन
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/05 दिसम्बर 2022/
सरकार पिछड़े क्षेत्रों के चहुंमुुंखी विकास के लिए समुचित कार्य कर रही है। गांव-गांव सड़क, षिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की उपलब्धता के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। हर जरूरतमंदों तक खाद्यान्न की उपलब्धता के भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कपिलधार से अमिलिहा पहुंच मार्ग लम्बाई 3 किमी लागत 205.41 लाख का भूमिपूजन करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने की। इस अवसर पर कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, जनपद पंचायत सोहागपुर की अध्यक्ष हीरावती कोल, जिला पंचायत निर्माण समिति के सभापति जगन्नाथ शर्मा, जनपद पंचायत सोहागपुर के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह, जनपद सदस्य चन्दा सिंह, ग्राम पंचायत धनौरा के सरपंच बिहारीलाल बैगा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि अनूपपुर एवं शहडोल जिले की सीमा को जोड़ने में कपिलधारा-अमिलिहा मार्ग महत्वपूर्ण कड़ी होगी। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामवासियों को सहज सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राज्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जनमानस को सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने इस अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की चर्चा करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ प्राप्त करने का आव्हान किया गया। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामवासियों से खाद्यान्न की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न उपलब्ध हो इसके लिए गांव में ही विशेष कैम्प लगाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि मनुष्य की आवश्यकता घर है। हर पात्र को घर मिले इसके लिए वर्ष 2024 तक का लक्ष्य रखकर हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता पिछड़े क्षेत्रों के विकास की है।