*शासकीय आदिवासी बालक आश्रम स्कूल में (शराब) पीकर (शिक्षक) बच्चों के (भविष्य) से कर रहा खिलवाड़*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश

*शासकीय आदिवासी बालक आश्रम स्कूल में (शराब) पीकर (शिक्षक) बच्चों के (भविष्य) से कर रहा खिलवाड़*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
जिला सतना रामनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुहौला में पदस्थ शिक्षक करण सिंह गौड़ के द्वारा लगातार किया जा रहा है बच्चों के साथ पढ़ाई में अनमिकता जिसमें आज दिनांक 23 नवंबर 2022 को विद्यालय में रहते हुए नशे में धुत से होते हुए शासकीय आदिवासी बालक आश्रम सोहौला में पदस्थ है जो जलवाहक के पद पर पदस्थ महिला लीला सिंह गौड़ के द्वारा बताया गया कि यह कल रात्रि नशे में धुत होकर अपने साथियों के साथ पहुंचे और दरवाजा शटर खुलवाया
लेकिन मैंने उनको समझा इस दिया फिर भी उनको मैंने उनके अंदर कमरे में पहुंचाया लेकिन आज सुबह से वह शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए क्लास नहीं पहुंचे इसकी जानकारी मीडिया राजधानी एक्सप्रेस के पत्रकार को लगी
जब मौके पर पहुंचे तो बुलाने पर भी वह बिस्तर से नहीं उठे जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सयोजक अभिनाश कुमार पांडे को बताया गया लेकिन उनका जवाब संतुष्टि जनक नहीं मिला इसके बाद रामनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जानकारी दी गई तो वह तत्काल रामनगर बी ओ को जानकारी देते हुए वीडियो मैडम ने संज्ञान में भाग लेते हुए टीम गठित की जिसमें संकुल प्रभारी मथुरा प्रसाद वर्मा मौके पर पहुंचे और पंचनामा लिखीत किए लेकिन वह पंचनामा संतुष्टि जनक नहीं हुआ और रामनगर अनुविभागीय अधिकारी को पत्रकार के द्वारा दूरभाष में चर्चा करने पर उन्होंने भी उस विभाग के पदस्थ गुप्ता कर्मचारी को मौके पर भेजा गया पहुंचने के बाद जो जानकारी दिया गया वह सत्य पाया गया
देखना यह है कि माननीय कलेक्टर महोदय से लापरवाह है नशा खोर के शिक्षक के ऊपर बच्चों को भविष्य चौपट करने वाला शिक्षक क्या कार्यवाही करते हैं
(कार्यवाही का लेटर)
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर