*जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों का किया निरीक्षण एवं लगाई जन चौपाल पढ़िए क्या है सच*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों का किया निरीक्षण एवं लगाई जन चौपाल पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ दीपक तोमर की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 11 नवंबर 2022 को जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को विकासखंड अमरपाटन और रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया और पंचायतों में चले रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करते हुये अधिकारियों से कार्यों के प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर ने अमरपाटन के भ्रमण के दौरान ग्राम सेंदुरा के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और उपयोगकर्ता समूह से बातचीत की। कलेक्टर श्री वर्मा ने गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीण से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया और स्थानीय समस्याओं पर सुनवाई करते हुये अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने विकासखंड अमरपाटन के भ्रमण उपरांत विकासखंड रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम बड़कोरा में पानी की टंकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और देवराजनगर में खाद वितरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने रामनगर के दूरस्थ ग्राम कैथहा में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं पर सुनवाई की। इस दौरान एसडीएम राजेश मेहता, सीईओ जनपद भी मौजूद रहे।